आईपीएल 10 : केकेआर ने हैदराबाद को दिया 175 रन का टार्गेट
आईपीएल 10 में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। केकेआर के लिए रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदो में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। मनीष पांडे ने भी 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। पांडे औऱ उथप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
इसके अलावा गंभीर ने 15 और युसुफ पठान ने 25 रनों का योगदान दिया। सनराइजर्स के लिए पर्पल कैपधारी भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। भुवी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा राशिद खान, आशीष नेहरा और बेन कटिंग को भी 1-1 सफलता मिली। हालांकि, नेहरा, कटिंग और ऑनरीकेज खासे महंगे साबित हुए और तीनों ने 10 ओर में 102 रन लुटाए।
Also read : आईपीएल 10 : सुरेश रैना के शानदार कैच ने लूटी वाहवाही
बता दें कि हैदराबाद ने मुस्ताफिजुर और विजय शंकर को बाहर बैठाया है। उनकी जगह मोइसेज ऑनरीकेज और बिपुल शर्मा वापस आए हैं। कोलकाता ने भी पीयूष चावला की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है।