आईपीएल 10 : सुरेश रैना के शानदार कैच ने लूटी वाहवाही

आईपीएल के शुरू होते ही क्रिकेटप्रेमियों के जोश और जुनून में भी बढ़ोत्तरी हो जाती है। आईपीएल  एक ऐसा खेल है जिसमें एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के भी चर्चे होते हैं। जैसे अगर हम बात करें मैंच में लिए जाने वाले कैच की तो सबसे पहले नाम आता  है गौतम गंभीर का जो केकेआर की कप्तानी संभाल रहे हैं, तो दूसरी तरफ गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना भी पीछे न रहते हुए एक कारनाम कर दिखाया है। जिसमें उन्होंने एक कैच  पकड़ा है जिसकी चारो तरफ तारीफ हो रही है।

बता दें कि । रैना ने पुणे सुपरजॉयंट्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का कैच लपककर उन्हें बिना खाता खोले पविलियन वापस लौटाया। भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना की गिनती दुनिया के बेहतरीन फिल्डर्स में होती है।

Also read : मेट्रो ट्रेन के स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर अचानक चलने लगी पोर्न मूवी

इस बात को रैना ने एक बार फिर साबित भी किया। रैना ने डाइव लगाकर बाएं हाथ से एक दर्शनीय कैच पकड़ा। जिस वक्त रैना ने यह कैच पकड़ा उनका संतुलन देखने लायक था। रैना का पूरा शरीर हवा में झूल रहा था, लेकिन अपनी मुट्ठी में दबोचे गेंद को फिसलने का कोई मौका नहीं दिया।