सर्राफा कर्मियों से डकैती का आरोपित दरोगा गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई
सूर्यप्रकाश पांडेय को गैंगस्टर एक्ट में आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वाराणसी के नीची बाग के सर्राफा व्यवसायी जयराम के दो कर्मियों से 42.50 लाख डकैती करने वाले गिरोह के सरगना जमानत पर रिहा हुए दरोगा सूर्यप्रकाश पांडेय को गैंगस्टर एक्ट में आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डकैती में शामिल दरोगा और उसके अन्य पांच साथियों पर रामनगर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था. बता दें, हाल ही में आरोपित दरोगा जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस की लचर पैरवी से मिले दरोगा को जमानत पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल काफी नाराज थे. इस मामले में तत्कालीन रामनगर इंस्पेक्टर और एसीपी कोतवाली को पद से हटा दिया था.
नदेसर पुलिस चौकी का था प्रभारी
जानकारी के मुताबिक रामनगर थाने में वारदात में शामिल यूपी पुलिस का दरोगा सूर्यप्रकाश पांडेय कैंट थाने की नदेसर पुलिस चौकी का प्रभारी था.
कर्नलगंज प्रयागराज और मूल रूप से पांडेयपुर जनपद बलिया निवासी दरोगा के अलावा नीलेश यादव निवासी बड़ागांव, मुकेश दुबे निवासी बड़ागांव, योगेश पाठक निवासी चोलापुर, विकास मिश्रा आयर बाजार चोलापुर और अजय गुप्ता अहिरौली आयर बाजार चोलापुर के विरुद्ध गैंगस्टर चार्ट तैयार कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
रोहनिया थाने की पुलिस और एसओजी ने आज भदवर में एक निजी मेडिकल कालेज के पास से कुल 65.772 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये ) के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया दो वाहनों को सीज किया गया.
Also Read- वाराणसी की वायु गुणवत्ता बदली, 389 दिन ग्रीन जोन में रहा शहर
गिरफ्तार तस्करों में अजय आलोक मण्डल पुत्र विमल मण्डल निवासी क्रिस्चियन बस्ती सोनारी थाना सोनारी, पूर्वी सिंहभूमि जमशेदपुर, झारखण्ड, मोहममद मंसूर आलम पुत्र इस्माइल निवासी-गडवान पट्टी, आंगनवाड़ी केन्द्र के पास, कीताडीह, गोलमुरी थाना गोलमुरी, कमजुगसलाई टाटा नगर पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर झारखण्ड तथा चेतन मुखी पुत्र राजू मुखी निवासी-हरिजन बस्ती,वर्मा माइन्स, थाना वर्मा माइन्स जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूमि झारखण्ड शामिल हैं. आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हमारे पास जो ये दोनों गाड़िया हैं उनमे गांजा लदा है.
हम लोग अधिक मुनाफा कमाने के लिए छिपकर गांजे को कम दामों में क्रय कर के अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते हैं. आज भी हम लोग इस अवैध गांजे को स्थानीय बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए आये थे परन्तु आप लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया.