कोविड-19 :अमेरिका में 28 हजार मरे, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगन बचे रहे
सोशल डिस्टेंसिंग के बाद भी अगस्त 2020 तक हो सकती हैं 68 हजार मौतें
न्यूयॉर्क : कोरोनावायरस संक्रमण Infection के दुनिया में सबसे अधिक मामले अमेरिका के नौ राज्यों में देखने को मिले हैं। देश में महामारी के चलते मौत का आंकड़ा 27,900 के पार हो गया है। देश को आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन सरकारी राहत चेक अमेरिकियों के बैंक खातों में पहुंचने लगे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो
व्हाइट हाउस ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रिडिक्टिव मॉडल का उपयोग किया है, जो ऐसा दर्शा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालने करने के बाद भी अगस्त 2020 तक Infection से 68 हजार से अधिक मौतें हो सकती हैं।
व्हाइट हाउस कोरोनावायरस की कोऑर्डिनेटर डॉक्टर देबोराह बीरक्स ने नवीनतम आंकड़ों को सामने रखते हुए कहा कि कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगन जैसे कुछ राज्यों में वास्तव में Infection की कभी समस्या गहराई ही नहीं।
आईसीयू में आई कमी की दिक्कतें अब दूर
उन्होंने इन क्षेत्रों में संक्रमण Infection के घटने के मामले और जल्दी से उठाए कदमों को इसका श्रेय दिया।
इस बीच, कोरोनावायरस Infection का केंद्र रहे न्यूयॉर्क में महामारी के चलते अस्पतालों और आईसीयू में आई कमी की दिक्कतें अब दूर हो रही हैं। हालांकि, यहां मंगलवार को कुल 752 मौतें दर्ज की गईं, जिसके बाद यह आंकड़ा 11 हजार से अधिक हो गया।
रोड आइलैंड और प्रोविडेंस दो अविश्वसनीय हॉटस्पॉट
बिरक्स ने रोड आइलैंड और प्रोविडेंस को दो अविश्वसनीय हॉटस्पॉट करार दिया, इसके बीच के क्षेत्र नई चिंता का विषय बन रहे हैं। उन्होंने वायरस की अत्यधिक संक्रामक प्रकृति के बारे में अमेरिकी लोगों को एक बार फिर से चेताते हुए कहा कि वह सोशल गैदरिंग से दूर ही रहें।
डिनर पार्टी से करें तौबा
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा, “आप सभी जो बाहर जाना चाहते हैं और लोगों से मिलकर 20 व्यक्तियों सहित डिनर पार्टी करना चाहते हैं, कृपया अभी ऐसा न करें।”
गौरतलब है कि चीन में वर्ष 2019 में कोरोनावायरस Infection की शुरुआत होने के बाद से अब तक यह पूरे विश्व में फैल चुका है, जिसके चलते अब तक कुल एक लाख 27 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: लावारिस दलित महिला की मौत, पुलिसवालों ने निभाया बेटे का फर्ज
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: शराब तस्कर से दोस्ती महंगी पड़ी, थानेदार सहित 6 पुलिस वाले ‘लाइन-हाजिर’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)