INDvsNZ T20: भारतीय टीम का मोर्चा संभालेंगे लक्ष्मण, धवन की होगी वापसी

0

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे क्योंकि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ को टी 20 विश्व कप से टीम के बाहर होने के बाद ब्रेक दिया गया है।

18 नवंबर से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच खेले जने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों को वेलिंगटन में खेला जायेगा।

सीनियर प्लेयर को दिया गया आराम…

जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को दौरे के लिए आराम दिया गया है, वहीं टी20 विश्व कप के बाद पूरे कोचिंग स्टाफ को भी आराम दिया गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘लक्ष्मण की अगुवाई वाली एनसीए टीम, ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी) और सैराज बहुतुले (गेंदबाजी) न्यूजीलैंड जाने वाली टीम में शामिल होगी।

यह पहली बार नहीं होगा जब लक्ष्मण भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने पहले जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में एकदिवसीय घरेलू श्रृंखला के दौरान भारत को कोचिंग दी थी

टीम की अगुवाई करेंगे पंड्या, धवन की होगी वापसी…

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। बांग्लादेश में टीम की अगुवाई करने के लिए रोहित की वापसी होगी। कोहली और अश्विन बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम में वापसी करेंगे जहां भारत चार दिसंबर से शुरू होने वाले तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

इंग्लैंड द्वारा गुरुवार को एडिलेड में सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारने के बाद भारत को टी 20 विश्व कप से अनजाने में बाहर कर दिया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More