देखें वीडियो : पाकिस्तानी बच्ची की इंडिया से अपील, पाक को बचा लो
भारत-पाकिस्तान के बीच काफी लंबे वक्त से चल रहे जल विवाद पर अक्सर दोनों देशों की तरफ से सिंधु के जल पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने को लेकर तनाव बढ़ता रहता है। मालूम हो कि पाकिस्तान पानी की समस्या से जूझ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मासूम बच्ची जिसका नाम मायशा शाहरुख है।
इंडिया से मायशा की अपील
मायशा इंडिया से पाकिस्तान बचाने की गुहार लगा रही है। बच्ची वीडियो में कह रही है कि उसके मम्मी-पापा ने बताया है कि भारत के लोग पानी चुरा रहे हैं जो कि बुरी बात है, और पानी के लिए लड़ाई नहीं करनी चाहिए इसलिए प्लीज इंडिया वाले डैम बना लें और पाकिस्तान को बचा लें।
Also Read : नौका में सवार 50 लोग डूबे, 48 की मौत
1960 में भारत-पाक के बीच हुआ था सिंधु जल समझौता
भारत-पाक का ये जल समझौता विवाद सिंधु नदी पर किशनगंगा और राटले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट्स के निर्माण को लेकर है। पाकिस्तान मानता है कि इन दोनों ही प्रॉजेक्ट्स का प्रारूप सिंधु जल समझौते के खिलाफ है। वहीं भारत दोनों प्रोजेक्ट्स को सही ठहराता आया है। 1960 में भारत-पाक के बीच सिंधु जल समझौता हुआ था।