अल्लाह-हू-अकबर तहरीक’ के बैनर तले चुनाव लड़ेगा हाफिज सईद

0

मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में ‘अल्लाह हू अकबर तहरीक’ (एएटी) पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेगा। पाकिस्तान में इसी साल जुलाई में आम चुनाव होंगे। आतंकी हाफिज काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उसने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) बनाई लेकिन चुनाव आयोग ने बतौर पार्टी इसे मंजूरी नहीं दी।

यह पार्टी पाकिस्तान चुनाव आयोग में पंजीकृत है

मिल्ली मुस्लिम लीग को अमेरिका ने आतकंवादी की सूची में शामिल किया है। हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के एक सदस्य ने बताया कि हम निष्क्रिय पड़ी पार्टी ‘अल्लाह-हू-अकबर तहरीक’ से चुनाव लड़ेंगे। यह पार्टी पाकिस्तान चुनाव आयोग में पंजीकृत है। उन्होंने कहा, यह एक निष्क्रिय पार्टी है जिसे एहसान नाम के नागरिक ने पंजीकृत कराया था।

Also Read :  यात्रीगण कृपया ध्यान दे! अगला स्टेशन पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है…

इस तरह की कई पार्टियां पाकिस्तान चुनाव आयोग में दर्ज हैं ताकि मुख्यधारा की किसी पार्टी को अगर परेशानियों का सामना करना पड़े तो वे इनका सहारा ले सकें। आपको बता दें कि जेयूडी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा है। लश्कर ही मुंबई में साल 2008 में हुए हमलों का जिम्मेदार है, जिसमें छह अमेरिकी सहित 166 लोग मारे गए थे.एमएमएल के अध्यक्ष सैफुल्लाह खालिद ने कहा कि हमने 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में एएटी के सदस्य को समर्थन देने का ऐलान किया है।

जब हाफिज सईद लाहौर में नजरबंद था…

उन्होंने बताया कि हमने 11 महीने पहले चुनाव आयोग से एमएमएल को पार्टी के रूप में मान्यता देने की अपील की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इनकार कर दिया। हम पार्टी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए कोर्ट और चुनाव आयोग में लड़ाई जारी रखेंगे। खालिद ने कहा कि देश में 350 राजनीतिक पार्टी है लेकिन इसके रजिस्ट्रेशन पर आयोग ने आपत्ति जताई है। आपको बता दें कि जब हाफिज सईद लाहौर में नजरबंद था उसी वक्त उसके चार करीबी ने मिल्ली मुस्लिम लीग का गठन किया। हाफिज के संगठन जेयूडी को 2014 में अमेरिका ने आतंकी संगठन घोषित किया था।

साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More