Jaunpur में एक ही परिवार पर अंधाधुन फायरिंग, पांच घायल
जौनपुर में सोमवार की सुबह बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी.
जौनपुर में सोमवार की सुबह बदमाशों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी. इस वारदात में एक ही परिवार के 5 लोग गोली लगने से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शाहगंज के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां सबकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सभी का इलाज चल रहा है. मामला सरपतहा थाना क्षेत्र के शेखाई गांव का है. घायलों में अनुराग यादव, अमरजीत यादव, अरविंद यादव, राममिलन यादव, और करिश्मा यादव शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ताबडतोड फायरिंग से इलाके में दहशत
घायल अनुराग यादव ने बताया कि मेरे घर के सामने मोनू पाठक और सत्यम यादव अपने दोस्तों के साथ रविवार की शाम शराब के नशे में आपस में झगड़ और गाली गलौज कर रहे थे. शोर सुनकर मैं घर से बाहर आया और सभी को वहां जाने के लिए कहा. मैंने कहा कहीं और जाकर मारपीट करिये. इस पर वे लोग मेरे साथ गाली गलौज करते हुए वहां से घर चले गए.
Also Read : RamMandir Pran Pratistha: फूट-फूटकर रोईं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती
घायल ने बताया कि सोमवार की सुबह 10:30 बजे जैसे ही मैं जौनपुर जाने के लिए घर से निकला. इसी बीच मेरे घर के सामने दर्जन भर लोग आ गए और अंधाधुन गोलियां चलाने लगे. गोली की आवाज सुन घर के सभी लोग बाहर आ गए. मेरे घर के 4 लोगों को गोली लग गई. मोनू पाठक और सत्यम यादव गलातार गोली बरसा रहे थे. सभी को किसी तरह शागहंज सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टर ने सबको जौनपुर रेफर कर दिया जहां सबका इलाज चल रहा है. वहीं एक ट्रैक्टर चालक को भी गोली लगी, जो हमारे यहां धान की कुटाई करने आया था.
धान की कुटाई करने वाला भी जख्मी
गोली लगने से घायल ट्रैक्टर चालक अरविंद बताते हैं कि यहां धान की कुटाई करने आया था. अनुराग के घर के सामने कुछ लोग अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे; जब तक मैं कुछ समझ पाता मुझे भी उन लोगों ने गोली मारी दी. बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ भी की गई. राम मिलन ने बताया कि घर के सामने बदमाश सड़क के किनारे एक युवक से गाली गलौज कर रहे थे, तो अनुराग घर से निकल कर लोगों से विवाद करने से मना किया. इसी विवाद में घटना हुई है.
अमर जीत यादव ने बताया कि 12 से 15 लोग लाठी डंडे लेकर आए थे. इस दौरान मारपीट करते हुए गोली चला दी गयी. जिससे पैर में छर्रा लगने से घायल हो गया। उन लोगों ने लगातार गोली चलाई.