भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप का 11वां अभ्यास मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास मैच में अपना दम दिखाना चाहेंगे ताकि प्लेइंग 11 की पहली पसंद बन सके। बता दें भारतीय टीम ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था वही इंग्लैंड ने 2010 में फाइनल जीत कर विजेता बनी थी।
आमने-सामने:
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम ने अब तक 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वही इंग्लैंड को 9 मुकाबलों में विजय हासिल हुई है। भारत को श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल टी20 सीरीज में जहां 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वही इंग्लैंड ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत की संभावित प्लेइंग 11-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11:
इयोन मोर्गन (कप्तान), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स और आदिल राशिद।
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास