आज यानी 25 जुलाई से भारत पेरिस ओलिंपिक 2024 की शुरूआत होने जा रही है.वहीं आज ओलंपिक का भारत का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में ओलंपिक में भारत का पहला मुकाबला तीरंदाजी का खेला जाएगा.इस मुकाबले में भारत के छह खिलाड़ी भाग लेंगे. भारत की पुरुष टीम पर काफी उम्मीद लगी हुई है. इस टीम ने इस साल शंघाई में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में कोरिया को हराया था. यही वजह है कि फैन्स को इस टीम से काफी उम्मीद है. वहीं भारतीय पुरुष टीम में तरुणदीप राय, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा हैं. दूसरी ओर तीरंदाजी की महिला टीम में सबकी निगाह दीपिका पर गड़ी हुई है, उनके साथ अंकिता भगत और भजन कौर देंगी.
ओलंपिक में पहली बार तीरंदाजी को सियोल गेम्स 1988 में शामिल किया गया था, तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलिंपिक में भाग लेते हैं, लेकिन पदक नहीं जीतते हैं. भारतीय तीरंदाज गुरुवार को लेस इनवैलिड्स गार्डन में क्वालीफिकेशन राउंड से पेरिस ओलिंपिक में भाग लेंगे.
इस समय खेला जाएगा तीरंदाजी का मुकाबला
पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी रैंकिंग राउंड मेंस और विमेंस के मुकाबले की शुरूआत सुबह 8 बजे से हो चुकी है, लेकिन भारत के मुकाबले दोपहर एक बजे खेला जाएगा. जिसे लाइव देखा जा सकता है.दोपहर एक बजे तीरंदाजी की महिला टीम मुकाबले के लिए उतरेगी. इसके बाद शाम 5:45 पर पुरूष टीम मुकाबले के लिए उतरेगी.
क्वालिफिकेशन राउंड से निर्धारित रैंकिंग
दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय चौथी बार ओलंपिक में उतर रहे हैं. भारतीय टीमें इन दोनों अनुभवी तीरंदाजों की अगुवाई में क्वालिफिकेशन राउंड में पहले दौर में स्थान बनाने की कोशिश करेंगी, हर तीरंदाज को सत्तर दो निशाने लगाने का अवसर मिलेगा. क्वालिफिकेशन राउंड में 53 देश शामिल हैं. रविवार से नॉकआउट राउंड के लिए वरीयता क्वालिफिकेशन राउंड की रैंकिंग पर निर्भर करेगी. सोमवार को पेरिस ओलिंपिक में पुरुष टीम का फाइनल होगा. इंडिविजुअल एलिमिनेशन मंगलवार से शुरू होगा, अगले शुक्रवार को मिश्रित टीम का फाइनल होगा। सबसे आखिर में पुरुष टीम और महिला टीम का फाइनल होगा.
Also Read: Women’s Asia Cup 2024: भारत ने UAE को दी मात, सेमीफाइनल की राह हुई आसान ..
यहां देख पाएंगे ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग
इसके साथ ही यदि आप पेरिस ओलंपिक 2024 के मुकाबले देखना चाहते है तो, उसके लिए आप टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव मुकाबले का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा यदि आप ओटीटी पर ओलंपिक के मुकाबले देखना चाहते है तो, आप इसके लिए जियो सिनेमा पर ओलंपिक मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.