अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को अगले 10 साल के लिए वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानों की घोषणा की। इस पूरे ऐलान में सबसे खास है 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी मेजबानी मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को ही सौंपी है। यानी पाकिस्तान में ही मुकाबले खेले जाएंगे। इसको लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि क्या भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी कि नहीं।
भारत को मिली तीन टूर्नामेंट की मेजबानी:
आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के बीच प्रत्येक वर्ष एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी। इसके तहत अमेरिका पहली बार किसी बड़े आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्ट इंडीज में किया जाएगा। इसके तहत भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट होंगे। भारत जहां 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका के साथ मिलकर करेगा। वही वहीं 2029 में भारत अकेले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे।
निर्णय में शामिल होगा गृह मंत्रालय:
अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समय आने पर देखेंगे कि क्या करना है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में गृह मंत्रालय भी शामिल होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उस समय सुरक्षा का आकलन करने के बाद ही फैसला होगा की भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं।
आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का किया था दौरा:
बता दें भारतीय टीम ने आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान का दौरा किया था और उसके बाद से ही भारत ने एक भी मैच अपने पाकिस्तान के मैदान पर नहीं खेला है, लेकिन ये स्थिति अब बदलती दिख रही है और ऐसा होने पर दोनों देशों के फैंस को एक बार फिर रोमांचक टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: आईसीसी का बड़ा ऐलान! भारत करेगा 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)