अफगानिस्‍तान का सूपडा साफ करने उतरेगी भारतीय टीम

जून में टी-20 विश्व कप

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. इतना ही नहीं भारतीय टीम विश्व कप से पहले अपना आखिरी टी- 20 मैच खेलेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि हर बार की तरह टॉस मुकाबले से आधा घंटे पहले यानि 6:30 बजे शुरू होगा. भारत को इसी साल जून में टी-20 विश्व कप खेलना है इसलिए आज का मुकाबला उसके लिए बेहद दिलचस्‍प है.

पहले ही सीरीज जीत चुकी है टीम इंडिया

आपको बता दें कि टीम पहले ही लगातार मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीन मैचों की सीरीज में पहले ही भारतीय टीम 2-0 से आगे है. अब यदि  टीम तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान का सूपडा साफ कर देगी.

अफगानिस्तान के लिए इतिहासिक सीरीज

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम की यह ऐतिहासिक सीरीज है. दरअसल, दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक ही इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है . यह टेस्ट सीरीज थी, जो जून 2018 में हुई थी. तब उस द्विपक्षीय सीरीज के तहत सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इससे पहले दोनों देशों के बीच कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेली गयी है. जबकि दोनों के बीच यह पहली टी-20 सीरीज है.

वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी टी 20 मैच

टीम के लिए यह सीरीज बेहद खास है. इसका कारण है कि भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले भारत की यह आखिरी टी-20 सीरीज भी है. अफगान सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद मार्च और मई के बीच में भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खेलने के लिए उतरेंगे. इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी.

Ram Mandir: पिछले जन्म के श्राप से है रावण की मौत का संबंध

दोनों देशों की प्लेइंग-11 …

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , मुकेश कुमार तथा आवेश खान.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई/रहमत शाह, इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल- हक तथा फजलहक फारूकी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More