Ram Temple Inauguration : अयोध्या जाने की मची मारा-मारी, बुकिंग के लिए कम पड़ी गाड़ियां

ट्रैवल संचालक बाहर से मंगवा रहे लग्जरी वाहन

0

Ram Temple Inauguration : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से रामलला के दर्शन शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अयोध्या जाने के लिए गाड़ियाें की बंपर बुकिंग हो रही है. लखनऊ में ट्रैवल एजेंसियों के पास करीब 30 हजार गाड़ियां हैं, लेकिन बुकिंग के आगे ये गाड़ियां भी कम पड़ रही है. सबसे ज्यादा डिमांड लग्जरी गाड़ियों की हो रही है.

ऐसे में ट्रैवल एजेंसी संचालको के मुताबिक, अयोध्या के लिए 22 से 25 जनवरी तक गाड़ियो की मारामारी रहने वाली है. ट्रैवेल एंजेंसियों के साथ – साथ कैब सर्विस की गाडियां भी प्री – बुक हो रही हैं. इसके अलावा देर से बुकिंग के लिए आ रहें लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है, इसके बावजूद लोग बुकिंग करवाने के लिए तैयार है. यही वजह है कि बुकिंग के लिए अब वाहन ही मिलना बंद हो गए हैं. सबसे ज्‍यादा बुकिंग करवाने वालों में दूसरे शहर से परिवार के साथ आ रहे लोग शामिल हैं. वहीं, डिमांड बढने पर दिल्ली से अब तक 35 लग्जरी गाड़ियां मंगवाई जा चुकी हैं और एजेंसी वालों की माने तो, अभी और गाड़ियां मंगवानी भी पड़ सकती हैं.

90% अयोध्या के लिए हो रही बुकिंग

ट्रैवल ऐंड ट्रांसपोर्ट ओनर्स वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने बताया कि, ट्रैवल एजेंसियों में 90 फीसदी बुकिंग सिर्फ अयोध्या जाने के लिए हो रही है. आमतौर पर इस समय लोग पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा घूमने जाने के लिए बुकिंग करवाते थे, लेकिन इस बार ट्रेंड में बदलाव दिख रहा है. इसके आगे पीयूष गुप्ता ने बताया है कि, वेटिंग के कारण लोग मनमाना किराया देने को तैयार हैं, लेकिन तय रेट पर ही गाड़ियों की बुकिंग की जा रही है. इसके लिए सभी एजेंसियों को साफ निर्देश दिए गए हैं और परिवहन विभाग के अफसरों के साथ ही लगातार बैठक की जा रही है.

अयोध्या के इतने चक्कर लगाएगी स्पेशल जनरथ

परिवहन निगम द्वारा राम मंदिर के प्राण – प्रतिष्ठा को देखते हुए अयोध्या के लिए जनरथ बसों का संचालन कराया जा रहा है. बुधवार से यह बस दो चक्कर लगाएगी. बताया कि, अयोध्या स्पेशल जनरथ कैसरबाग से सुबह सात बजे रवाना होगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में सुबह11.30 बजे अयोध्या से चलकर 2.30 बजे अवध बस स्टेशन आएगी. यहां से यह बस दोपहर तीन बजे पहुंचेगी. वहां से शाम 6.30 बजे निकलेगी और रात 9.30 बजे अवध बस स्टेशन आएगी. इस बस का कैसरबाग से अयोध्या का किराया 245 और अवध बस अड्डे से 225 रुपये होगा.

Also Read : Ram Temple Inauguration: जानें इसी दिन क्यों हो रही राम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा ?

प्रयागराज से अयोध्या के लिए मिलेगा ये कन्वेंस

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि, बुधवार से एक वॉल्वो बस प्रयागराज से गोरखपुर तक चलाई जाएगी. इसका संचालन अयोध्या – बस्ती होते हुए किया जाएगा. उन्होने बताया कि, यह बस प्रयागराज से सुबह 7.30 बजे चलकर 11.35 बजे अयोध्या होते हुए दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे चलकर अयोध्या में शाम 6.35 बजे होते हुए रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. मंगलवार को उन्होने अफसरो को 22 से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज – सज्जा रखने के निर्देश दिए है.प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में एमडी मासूम अली सरवर, सीजीएमटी आरएन वर्मा, जीएम ऑपरेशन मनोज पुंडीर मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More