Ram Temple Inauguration: जानें इसी दिन क्यों हो रही राम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा ?

कौन से बन रहे ये 4 महायोग ...

0

Ram Temple Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीरामलला मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. इसके लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मंदिर के उद्घाटन के लिए 12 बजकर 20 मिनट का समय तय किया गया है. जैसा आप सब जानते है कि राम मंदिर का पूजन अभिजीत मुहूर्त में होना है. जिसके लिए सभी तैयारियां और निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं.

प्रतिमा की प्राण – प्रतिष्ठा का समय

रामलाल की मूर्ति को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से स्थापित किया जाएगा.

22 जनवरी 2024 को रहेंगे 4 महायोग :

सर्वार्थ सिद्धि योग- प्रातः काल 7.14 बजे से अगले दिन 23 जनवरी को सवेरे 4.58 बजे से रहेंगे.
अमृत सिद्धि योग- प्रातः काल 7.14 बजे से अगले दिन 23 जनवरी को सवेरे 4.58 बजे से रहेंगे.
रवि योग- 22 जनवरी की सवेरे 4.58 बजे से अगली सुबह 7.13 बजे तक रहेगा.
एन्द्र योग- 08:45:48 तक ब्रह्म योग इसके बाद एन्द्र योग रहेगा जो अगले दिन 08:03:38 तक रहेगा.

84 सेकंड का शुभ मुहूर्त

22 जनवरी 2024 सोमवार को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12.11:32 बजे से 12.54:4 बजे तक रहेगा. इस बीच 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से मूल मुहूर्त प्रारंभ होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक चलेगा.

प्राण – प्रतिष्ठा पर रहेगा मृगशिरा नक्षत्र

विशेषज्ञों का कहना है कि यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मृगशिरा नक्षत्र कृषि, व्यापार और विदेश यात्रा के लिए उत्तम है. भारत, कृषि प्रधान देश है, और रामलला की अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ देश का भी कल्याण होगा.

कौन कराएगा पूजा और प्राण-प्रतिष्ठा

रामानंद संप्रदाय के अनुसार, राम लला की पूजा शिव नगरी काशी के प्रतिष्ठित आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के पुत्र सुनील दीक्षित और उनके शिष्यों के साथ की जाएगी. साथ ही पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ और अपने शिष्य मंडली प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. शास्त्रियों का परिवार चार पीढ़ियों से वाराणसी में रह रहा है, हालांकि वे मूल रूप से तमिलनाडु से हैं. द्रविड़ के बारे में कहा जाता है कि, वे ज्योतिष में बहुत कुशल हैं. वेदों की हर शाखा के विद्वान् इस दौरान मंत्रों का पाठ करेंगे.

सबसे पहले भगवान रामलला को आईना दिखाया जाएगा. उसके बाद दलपूजा के लिए आचार्यों की 3 टीमें बनाई गईं है. पहले दल का नेतृत्व स्वामी गोविंद देव गिरि करेंगे. दूसरे दल का नेतृत्व शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती करेंगे। विजयेंद्र सरस्वती कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य हैं. तीसरी टीम में काशी के 21 विद्वान रखे गए हैं.

PM मोदी के साथ गर्भगृह में उपस्थित रहेंगे ये लोग

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्य आचार्य मौजूद रहेंगे. पर्दा बंद होने और मूर्ति की पट्टी हटते समय पांच लोग मौजूद रहेंगे.

प्रांगण में उपस्थित रहेंगे ये लोग

पूरे देश से 150 विशिष्ट विद्वानों के आने की उम्मीद है. देश भर से 4000 संत-महात्मा और समाज के 2500 प्रतिष्ठित व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के धर्म शास्त्र मीमांसा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. माधव जनार्दन रटाटे ने कहा कि, जब राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, तब ऋषि वहाँ होंगे.

Also Read : Bhagwan Ram Facts: लखनऊ में ऐसे बना राम राम बैंक चौराहा

राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूप रेखा

17 जनवरी से ही कानून लागू होगा.
17 जनवरी को जलयात्रा से धार्मिक कार्यक्रम शुरू होगा.
गणेश पूजन अनुष्ठान का शुभारंभ होगा.
श्री विग्रह एक अलग स्थान पर रहेगा.
22 जनवरी 2024 को शैयाधिवास के बाद रामलला गर्भगृह में महापीठ पर सम्मानित होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More