इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर के 224 पदों निकाली भर्ती, ऐसे करें भर्ती …

0

भारतीय सेना की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर के 224 पदों पर भर्ती जारी की है। इस भर्ती के लिए बीटेक, बीएससी, एमटेक, एमएससी, एमबीए युवाओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यार्थी इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2023 है। एग्जीक्यूटिव, एजुकेशन और टेक्निकल ब्रांच की भर्ती का विस्तृत जानकारी पढ सकती है….

वैकेंसी – 
जनरल सर्विस- 40 वैकेंसी
– इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

एयर ट्राफिक कंट्रोलर – 08
नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर – 18
पायलट – 20
उपरोक्त तीनों तरह के पदों के लिए योग्यता – इसके लिए किसी भी विषय से बीटेक या बीई करने वाले आवेदन कर सकते हैं। बीटेक में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

लॉजिस्टिक्स – 20
(i) प्रथम श्रेणी के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक
(ii) प्रथम श्रेणी के साथ एमबीए, या
(iii) प्रथम श्रेणी के साथ बी.एससी/ बी.कॉम/ बी.एससी.(आईटी) के साथ वित्त/लॉजिस्टिक्स/आपूर्ति श्रृंखला में पीजी डिप्लोमा प्रबंधन/सामग्री प्रबंधन, या
(iv) प्रथम श्रेणी के साथ एमसीए/एमएससी (आईटी)।

एजुकेशन ब्रांच – 18 वैकेंसी

टेक्निकल ब्रांच
इंजीनियरिंग ब्रांच जनरल सर्विस – 30 वैकेंसी
इलेक्ट्रिकल ब्रांच जनल सर्विस – 50  वैकेंसी
नेवल कंस्ट्रक्टर – 20

चयन – 

लिखित परीक्षा नहीं होगी। जो डिग्री मांगी गई है, उसके मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

also read : Intelligence Bureau ने सिक्योरिटी असिस्टेंट व एमटीएस के 362 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

सेवा की अवधि
चयन उम्मीदवारों को 10 साल की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा। प्रदर्शन व फिटनेस के आधार पर इसे 2-2 साल करके 04 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More