प्रतिस्पर्ध के शिकार हो रहें भारतीय क्रिकेटर, सूची में ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल
भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों की अकस्मिक रिटायरमेंट काफी समय से मुद्दा बना हुआ है। कम उम्र में ही क्रिकेट को छोड़ने के लिए मजबूर होने की वजह क्रिकेट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा है। कई सीनिय क्रिकेटर्स क्रिकेट के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के शिकार हो चुके हैं। इस सूची में छोटे-बड़े प्लेयरों के नाम भी शामिल हैं। बेहतरीन क्रिकेट देने के बाद भी सचिन तेंदुलकर से लेकर सौरभ गांगुली तक प्रतिस्पर्धा के शिकार बन चुके हैं। वहीं अब इस सूची में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। प्रतिस्पर्धा और खराब प्रदर्शन के चलते ईशांत शर्मा के हाथ से गेंद छीन गई है। अब ईशांत शर्मा को नई जिम्मेदारी दी गई है। ईशांत शर्मा अब क्रिकेट मैदान की जगह स्टेडियम के अंदर बैठकर क्रेकेट का हाल बयां करते नजर आएंगे।
क्रिकेटर्स को झेलना पड़ती है प्रतिस्पर्धा
भारतीय क्रिकेट टीम में कम उम्र में ही क्रिकेट छोड़ने के लिए मजबूर होना अब नई रीति बनती जा रही है। सीनियर प्लेयर्स को अक्सर ही प्रतिस्पर्धा के चलते क्रिकेट से बाहर कर दिया जाता है। जो प्लेयर अपने अच्छे दिनों में टीम को मैच जिताता है, वही बढ़ती उम्र के बढ़ते बोझ के साथ टीम से बाहर होने लगता है। हालांकि टीम में प्लेयर को ना लिए जाने पर चयनकर्ता कोई स्पष्ट वजह भी नहीं बताते हैं। इस कड़ी में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान जैसे कई खिलाड़ी बतौर उदाहरण मिल जाएंगे, जिन्हें फेयरवेल मैच तक नसीब नहीं हुआ। अब इस सूची में ईशांत शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।
अब कमेंट्री करेंगे ईशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाज की भूमिका में ईशांत शर्मा ने कई पारियों में बेहतरीन जीत दिलाई हैं। महज 19 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए बतौर तेज गेंदबाज से डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा 35 साल के हो चुके हैं। इस साल 2 सितंबर को ईशांत शर्मा 35 साल के होने पर क्रिकेट से दूर हो जाएंगे। तेज गेंदबाज के लिए फेमस ईशांत शर्मा अब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित कर दिए गए हैं। मगर धीरे-धीरे खराब पर्फामेंस के चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं दी गई। लगातार टीम से बाहर रहने के बाद ईशांत शर्मा अब गेंदबाजी छोड़कर नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे।
2021 में खेला था आखिरी मैच
वहीं, ईशांंत शर्मा के क्रिकेट की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। आखिरी वनडे 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तो आखिरी टी-20 भी कंगारुओं के ही खिलाफ 2013 में खेला था। ये इशारे बताने के लिए काफी हैं कि अब शायद सिलेक्टर्स उनसे परे देखना शुरू कर चुके हैं। वैसे खिलाड़ियों का कमेंटेटर बनना कोई नई बात नहीं है, लेकिन बिना संन्यास लिए नई पारी शुरू करना कई सवाल खड़े करता है।
आउट ऑफ फॉर्म हो गए थे ईशांत शर्मा
वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा पिछले कुछ समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। जिसके चलते ही उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह नहीं दी गई। इसी के बाद ईशांत शर्मा क्रिकेट के खेल मैदान से सन्यास ले रहे हैं। अब ईशांत शर्मा क्रिकेट में ही एक नया रोल निभाते नजर आएंगे। दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे पर ही ईशांत शर्मा कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं। ईशांत शर्मा को क्रिकेट कमेंट्री करते देखना भी उनके फैंस के लिए कम उत्साहपूर्ण नही होगा।
पहले भी कमेंटेटर बन चुके हैं ये क्रिकेटर्स
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई क्रिकेटर टीम इंडिया से बिना संन्यास लिए कॉमेंट्री की फील्ड में उतर चुके हैं। इनमें सौरभ गांगुली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री के अलावा भी कई क्रिकेटरों का नाम शामिल हैं। हालांकि इससे पहले ईशान्त शर्मा आईपीएल में भी कॉमेंट्री करते हुए नजर आ चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशान्त शर्मा पहली बार किसी बाइलेटरल सीरीज में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।
Also Read : टाटा की जीटा प्लस में हैं कमाल के फीचर्स, सिर्फ 1 रुपये में चलेगी 10 किमी