टाटा की जीटा प्लस में हैं कमाल के फीचर्स, सिर्फ 1 रुपये में चलेगी 10 किमी

0

इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट के मामले में टाटा कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है। बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों को उतारने में टाटा कंपनी की 70 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी रही है। इस बीच टाटा ने कार और बाइक के बाद एक ऐसी ई-साइकिल निकाली है, जो मार्केट में धूम मचा रही है। टाटा की इस शानदार पेशकश का नाम जीटा प्लस है। जीटा प्लस मात्र 1 रुपये में ही 10 किलोमीटर तक का सफर करती है। इसके अलावा जीटा प्लस में और भी कमाल के फीचर्स हैं। जीटा प्लस ई-साइकल बाजार में लॉन्च भी हो चुकी है। जो भी इसे देख रहा है बस वाह! ही बोल रहा है।

स्ट्राइडर ने लॉन्च की जीटा प्लस

दरअसल, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की हिस्सेदार कंपनी ‘स्ट्राइडर’ ने जीटा प्लस नाम की इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल बहुत ही कम कीमत में ज्यादा रेंज दे रही है। जब यह ईसाइकिल बाजार में लॉन्च हुई तो देखने वाले भौचक्के रह गए। जीटा प्लस के फीचर्स इतने कमाल के हैं कि इससे पहले किसी भी साइकिल में नहीं देखे होंगे। यह चालक को काफी आराम देने वाली और कम लागत में लंबी रेंज देने वाली साइकिल है। इसलिए मार्केट में इसकी मांग भी बढ़ रही है।

जीटा प्लस की कीमत

खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकल जीटा प्लस को 26 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि आगे इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। इसकी कीमत में 6000 का मूल्य बढ़ाकर जीटा प्लस की मार्केट प्राइस 32 हजार रुपये हो जाएगी। जीटा प्लस पर कम दाम का ऑफर केवल कुछ समय के लिए ही है।

एक किमी पर आएगा 10 पैसे का खर्च

टाटा की Stryder कंपनी का दावा है कि जीटा प्लस ई-साइकल में खर्च बहुत ही कम आता है। एक किलोमीटर राइड के लिए केवल 10 पैसे ही खर्च होंगे। वहीं आप एक रुपये में 10 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने में ये इलेक्ट्रिक साइकिल जितनी बिजली खाती है इस हिसाब से आपको प्रति किलोमीटर आपको 10 पैसे का खर्च आता है।

जीटा प्लस के फीचर्स

टाटा की पार्टनर कंपनी सट्रायडर द्वारा लॉन्च की गई जीचा प्लस नाम की इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती डिमांड से ही इसकी खासियत का पता चलता है। जीटा प्लस में आधुनिक सुविधाओं से लैस फीचर्स  दिए गए हैं, जो आपको एक अच्छी राईड के लिए अनुकूल है।

  1. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में शानदार व पावरफुर बैटरी बैकअप आपको मिलता है। कंपनी ने इसमें 36-वाल्ट/6ah की बैटरी मिलती है। जिस पर ये 216Wh का पावर जनरेट करती है।
  2. इसकी कीमत भी 26,000 रुपये के लगभग है।
  3. अगर आपको पास ही बाजार जाना है या आपका ऑफिस घर के पास है तो आपके यह इलेक्ट्रिक साइकिल काफी किफायती साबित होगी।
  4.  जीटा प्लस हर तरह की रोड पर आपको आरामदायक सफर का एहसास कराएगी।
  5. जीटा प्लस बिना पेडल के भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड दे सकती है। इसके अलावा अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं तो बिना पेडल के साथ ही ये आपको 30 किलोमीटर की रेंज देगी।
  6. इलेक्ट्रिक साइकिल जीटा प्लस की बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में कम से कम 3 से 4 घंटे लग जाते हैं।
  7. जीटा प्लस (Stryder Zeeta Plus) को एक स्टील हार्डटेल फ्रेम पर बनाया गया है, जो कि स्मूथ और आधुनिक डिजाइन के साथ बनाया गया है।
  8. जीटा प्लस के दोनों साइड आपको डिस्क ब्रेक सेफ्टी दी गई है। साथ ही में पावरफुल ऑटो कट ब्रेक सिस्टम से लैस है। इससे ई-साइकिल को अंडर कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी।
  9. इसमें डिस्प्ले पर टाइम, बैटरी रेंज आदि की जानकारी भी दिखेगी।

 

Also Read : पाकिस्तानी सीमा हैदर ने मांगी भारत की नागरिकता, पीएम मोदी से पति बोला- ‘मेरी पत्नी लौटा दो’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More