भारत ने पाक उप उच्चायुक्त को किया समन

0

पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को गुरुद्वारे में जाने से रोकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भारत ने इसपर कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त को यहां समन किया है। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोका गया। भारतीय उच्चायुक्त के पास पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से अनुमति भी थी। इसके बावजूद उनके साथ बदसलूकी की गई। ऐसा तब हुआ है जब मार्च महीने में ही पाकिस्तान ने राजनयिक विवाद को ‘1992 कोड ऑफ कंडक्ट (COC)’ के तहत सुलझाने को लेकर सहमति जाहिर की थी।

भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोका गया

पिछले दो महीने के दौरान यह दूसरा मौका है जब भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारा पंजा साहिब जाने से रोका गया। हालांकि अब पाकिस्तान ने इस मामले में एक नई कहानी गढ़ी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा है, ‘सिख श्रद्धालु भारत में दुर्व्यवहार और विवादित फिल्म के रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। भारतीय उच्चायुक्त को इस बात से अवगत कराया गया था और उन्होंने खुद अपनी यात्रा को रद्द करने की सहमति दी।’

उधर, शनिवार को विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने भी इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पाकिस्तान के उप उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को समन भी किया गया है। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से भारत-पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों में तनाव देखने को मिल रहा है।

अजय बिसारिया का मामला भारत के राजनयिकों को पाकिस्तान में परेशान किए जाने के कई मामलों में से एक ही है। हालांकि पाकिस्तान भी भारत पर अपने राजनयिकों को परेशान करने का आरोप लगाता आया है। अभी 10 जून को पाकिस्तान ने भारत के एयर अडवाइजर को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था। पाकिस्तान का कहना था कि उनके पास पाक के विदेश मंत्रालय से जारी आईडी कार्ड नहीं था। हालांकि भारत ने सफाई दी थी कि पाक विदेश मंत्रालय ने उसे रिन्यू ही नहीं किया था।

मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में दोनों देश राजनयिकों से जुड़े मुद्दों को पारस्परिक तौर पर सुलझाने के लिए राजी हो गए थे। पाकिस्तान ने 1992 कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इन मामलों को सुलझाने के लिए हामी भरी थी। लेकिन पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक के साथ हुई बदसलूकी की इस हालिया घटना को देखकर नहीं लगता कि पड़ोसी देश के रुख में कोई खास सुधार हुआ है।

एमईए ने पाकिस्तान को दिया अल्टिमेटम

एमईए द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान द्वारा अलगाववादी हरकतों के समर्थन और भारतीय तीर्थयात्रियों को आक्रोशित करने के मुद्दे पर बार-बार चिंता जाहिर की गई है। इसके साथ ही पाकिस्तानी अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है कि अब इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आना चाहिए।’

Also Read : टॉप कमांडर के शव को उनके परिवार को नहीं सौपा जाएगा!

भारत ने लगाई पाकिस्तान की क्लास

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि इंडियन हाई कमिशन के अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को निभाने से रोकना 1961 के डिप्लोमैटिक रिलेशन्स और धार्मिक मंदिरों की यात्रा पर 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत वियन कन्वेंशन का उल्लंघन है। इंडियन ऑर्गनाइजर एसजीपीसी से जब एमईए द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होंने प्रतिनिधि को वहां से दूर किए जाने पर निराशा भी जताई।

क्या है COC

सीओसी के मुताबिक, जब किसी देश के राजनयिक या कंसुलर कर्मी दूसरे देश जाते हैं तो उस मेजबान देश की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनकी देखरेख करे। इतना ही नहीं उनकी जासूसी करके, टेलीफोन लाइन काटकर, अनजान गाड़ियों को उनके रहने वाले स्थान पर घुसाकर या किसी और तरीके से परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More