INDIA vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, यहां देखें लाइव…

0

IND vs SA : भारत और अफ्रीका के बीच चार मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबल आज डरबन में खेल जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा. भारतीय टीम की कमान सूर्य कुमार यादव के हाथों में है जबकि अफ्रीका टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में है. सूर्य की कप्तानी में यह तीसरी सीरीज है.

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया…

बता दने कि भारतीय टीम शुरू से ही सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम ने सूर्य की कप्तानी में श्रीलंका और बंगलदेश के खिलाफ सीरीज जीती है और अब उसकी निगाहें साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप कर लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर होंगी.

इन नए चेहरों को मिल सकता है मौका…

बता दें कि, हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है. ऑलराउंडर रमनदीप सिंह के अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल और विजय कुमार वैशाख को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

ALSO READ : पूर्व पत्रकार व यूपी विधानसभा के विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे का निधन, सड़क हादसे में गंवाई जान…

भारत को रहना होगा सावधान…

बता दें कि भारत को अफ्रीका से सावधान रहना होगा क्यूंकि अफ्रीका टीम के जेराल्ड कोएट्जे और केशव महाराज की गेंदबाजी भारत के बालेबाजों को परेशान कर सकती है जबकि एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाजों से निपटना भारतीय गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा.

ALSO READ : नहीं थम रहा पोस्टऱ वॉर, कृष्ण बने अखिलेश तो राहुल गांधी बने अर्जुन …

यहां देख सकते हैं मुफ्त मैच…

बता दें कि आप फ्री में इस मैच का लुफ्त लाइव भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं या फिर घर में अपने टीवी पर फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल लगाकर मैच का आन्नद ले सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी जिससे क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

टीम इंडिया स्क्वॉड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, आवेश खान,यश दयाल.

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्जे, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रियान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथा टी20), और ट्रिस्टन स्टब्स.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More