INDvPAK : फाइनल से भी बड़ा मुकाबला आज, टीमें कितनी हैं तैयार!

0

इंग्लैंड में क्रिकेट का महासंग्राम के चलते पूरी दुनिया में क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। इसमें आज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच है। इस भिड़त को क्रिकेट फैन्स फाइनल से भी बड़ा मैच मानते हैं। कैसी नज़र आ रही ये दोनों टीमें इस महामुकाबले से पहले आइए देखते हैं।

विश्वकप में भारत और पाकिस्तान जब-जब आमने-सामने होते हैं तब-तब दोनों देशों में समय जैसे थम जाता है, ऐसा ही कुछ रविवार को भी होने की उम्मीद है। मैनचेस्टर में जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो टैलैंट के साथ-साथ खिलाड़ियों की मानसिक मज़बूती का भी इम्तिहान होगा।

भारत का ऐसा रहा सफ़र-

भारत का सफर अब तक इस विश्वकप में शानदार रहा है। टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड के साथ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारतीय टीम के लिए नियमित ओपनर शिखर धवन चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं। वहीं मिडल ऑर्डर में चौथे नंबर की रेस में विजय शंकर रविंद्र जडेजा से आगे नज़र आ रहे हैं।

इस तरह की दबाव की स्थिति में कोहली का बल्ला जब बोलता है तो विपक्षी टीम के लिए सिरर्द बन सकता है। वहीं अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का एक्सपीरिएंस इस मैच के लिए टीम के लिए एक बडा पॉज़िटिव होगा।

हार्दिक पांड्या पर गेंदबाज़ी के साथ साथ रन गति को बढावा देने का ज़िमा होगा। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। उनके साथ एक बार फिर कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है।

मिडल ओवरों में पाकिस्तान की रन गति को थामने और विकेट निकालने का ज़िमा एक बार फिर स्पिन जोडी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर होगा।

ऐसा है पाकिस्तान का हाल-

दूसरी तरफ वेस्टइडीज़ से हार के साथ पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी लेकिन इस टीम ने मेज़बान इंग्लैंड को हराकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं।

पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत देने का ज़िमा इमाम उल हक और फखर ज़मां पर होगा। बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज़ और टीम के कप्तान सरफराज़ आलम टीम के मिडल ऑर्डर को मज़बूती देते हैं।

इनके अलावा अनुभवी शोएब मलिक मुश्किल की स्थिति में टीम को उबारने की काबलियत रखते हैं। पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों का लय में लौटना टीम के लिए अच्छी खबर है। अनुभवी वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर के साथ हसन अली की कोशिश भारतीय शीर्ष बल्लेबाज़ी में जल्दी सेंध लगाने की होगी।

स्पिन विभाग का ज़िमा शादाब खान और मोहम्मद हफीज़ संभालेंगे। आकडों पर नज़र डालें तो ये भारत के हक में हैं।

पास्ट एक्सपीरियंस-

अब तक विश्वकप में जब जब ये दोनों आमने सामने हुए हैं बाज़ी भारत के हाथ लगी है यानी 6 के 6 मैच भारत ने जीते हैं।

पिछले कुछ दिनों से मैनचेस्टर में रुक रुक कर बारिश हो रही है और इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है ऐसे में इस बेहद अहम मुकाबले के लिए टॉस भी बेहद अहम रोल निभा सकती है।

यह भी पढ़ें: INDvPAK : दर्शक तैयार, मुकाबले पर लटकी बारिश की ‘तलवार’

यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बेगम हैं बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More