चीन को घेरने के लिए ‘मोदी का मास्टर प्लॉन’

0

चीन को घेरने के लिए पीएम मोदी ने  एक्ट ईस्ट नीति को हथियार बनाया है और पहली बार गणतंत्र दिवस 2018 के मौके पर 10 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाने जा रहा है।  इन आसियान देशों में ब्रूनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं। एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस को आसियान कहा जाता है।

रिपब्लिक डे गेस्ट होंगे 10 आसियान देशों के प्रमुख

यह पहली बार होगा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर एक साथ इतने सारे नेता मुख्य अतिथि के तौर पर परेड समारोह के मेहमान होंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाला परेड भारत की सैन्य क्षमता को दर्शाता है।

2014 में मोदी सरकार ने लुक ईस्ट नीति को एक्ट ईस्ट नीति में तब्दील किया

2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने लुक ईस्ट नीति को एक्ट ईस्ट नीति में तब्दील कर दिया था। एनडीए सरकार का जोर था कि भारत की नीति ज्यादा गतिशील होनी चाहिए और न केवल आसियान बल्कि पूरे एशिया-प्रशांत को लेकर होनी चाहिए।

आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाना सही कदम

सरकार का कहना था कि जापान पर जोर देते हुए आसियान देशों को एक्ट ईस्ट नीति की रीढ़ बनाया जा सकता है। गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों को बुलाना एनडीए सरकार की सोच को और ज्यादा मजबूत करेगा।

भारत और आसियान देशों के संबंधों को 25 साल पूरे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और आसियान देशों के संबंधों को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। 15 साल आसियान देशों के समिट लेवल के संबंधों को हो रहे हैं, जबकि पांच साल स्ट्रेटजिक रिलेशनशिप के पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर भारत में और आसियान देशों में स्थित उच्चायोग में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की थीम ‘शेयर्ड वैल्यूज, साझा लक्ष्य (साझा मूल्य, साझा लक्ष्य)’ होगा।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग हो सकते हैं शामिल

हालांकि सिंगापुर और वियतनाम भारत से क्षेत्र में अपनी भूमिका बढ़ाने की बात कहते रहे हैं। चीन क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ा रहा है और जिस तरह से ड्रैगन ने विवादित दक्षिण चीन सागर मामले को हैंडल किया है उससे इलाके में भय का माहौल बना है। कम से कम 4 आसियान देशों वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया और ब्रूनेई दक्षिण चीन सागर विवाद में सीधे तौर पर पार्टी हैं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है।

आसियान के साथ समुद्री सुरक्षा बढ़ाएगा भारत

भारत-आसियान दिल्ली डॉयलॉग में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत-आसियान एक भौगौलिक स्पेस को शेयर करते हैं और उनके सामने परंपरागत और गैरपरंपरागत सुरक्षा चुनौतियां हैं। विदेशमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘नेविगेशन की आजादी और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान हर एक के लिए जरूरी है. आसियान देशों के साथ समुद्री सुरक्षा बढ़ाने को लेकर भारत दृढ़ है. ताकि हम सागरीय अर्थव्यवस्था का भरपूर फायदा उठा सकें। इसके साथ ही हम आतंकवाद, पाइरेसी और दूसरे अपराधों के खिलाफ अपना सहयोग जारी रखेंगे.’

व्यापक आर्थिक साझेदारी बनाने की पहल

भारत और आसियान सक्रिय रूप से क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक आर्थिक साझेदारी बनाने पर बात कर रहे हैं। अगर भारत को इसमें कामयाबी मिलती है, तो यह अब तक सबसे बड़ा क्षेत्रीय व्यापार व्यवस्था होगी, जिसके तहत विश्व व्यापार का 40 प्रतिशत ट्रेड होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More