संयुक्त राष्ट्र में लहराया भारत का परचम

0

भारत को बड़ी कामयाबी मिली है, भारत ने सामाजिक और आर्थिक मामलों पर केंद्रित संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था की दो सहायक इकाइयों के चुनाव में जीत का परचम लहराया है। भारत को 50 में से 49 वोट मिले हैं।

भारत को 50 में से 49 वोट मिले

भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) की एक सहायक इकाई कमेटी फॉर प्रोग्राम एंड कोआर्डिनेशन (सीपीसी) में 12 अन्य सदस्यों के साथ चुना गया है, देश को एशियाई समूह में सर्वाधिक मत मिले। ईसीओएसओसी के 50 में से 49 सदस्यों ने भारत के समर्थन में मतदान किया।

सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट करके दी जानकारी

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘भारत संयुक्त राष्ट्र के चुनाव में एशियाई समूह में एक बार फिर शीर्ष पर रहा।

आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के 50 में से 49 सदस्यों ने कमेटी फॉर प्रोग्राम एंड कोऑर्डिनेशन में भारत को चुना’।

अमेरिका, ब्रिटेन समेत 13 देश शामिल

जनवरी 2018 से शुरू हो रहे तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए जिन 13 सदस्यों को चुना गया है उनमें बुर्किना फासो, इराक, जापान, पाकिस्तान, बेलारूस, बुल्गारिया, मोलदोवा, ब्राजील, चिली, क्यूबा, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। सीपीसी योजना, प्रोग्रामिंग और समन्वय के लिए आर्थिक एवं सामाजिक परिषद और महासभा की अहम सहायक इकाई है।

इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में भारत

इसके अलावा भारत को इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में 19 अन्य देशों के अलावा अगले साल जनवरी से शुरू हो रहे चार साल के कार्यकाल के चुना गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More