कोरोना विश्वकप : फ्रांस व जर्मनी को हरा भारत क्वार्टर फाइनल में
प्रदर्शन को देखते हुए India की स्थिति मजबूत
हरीश शर्मा
आज भारत India ने फ्रांस व जर्मनी को लीग मैचों में हराकर कोरोना विश्वकप के क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया।
India की स्थिति मजबूत
क्वार्टर फाइनल में India का मुकाबला यूनाइटेड किंगडम व स्पेन से है परंतु ग्रुप मैचों में India के प्रदर्शन को देखते हुए उसकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है।
अमेरिका अब भी पहले स्थान पर
गौरतलब है कि अमेरिका 18.22 लाख अंकों के साथ पहले ही कोरोना विश्वकप के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है।
India में आज के दो मैचों सहित कुल 1.89 लाख अंक अर्जित कर जर्मनी व फ्रांस को एक ही दिन में हरा दिया जो क्रमशः 1.83 लाख व1.88 लाख का स्कोर ही बना पाए।
भारत लगातार बढ़त बना रहा है
India का मुकाबला सेमीफाइनल में रूस व स्पेन के साथ है जो क्रमशः 4.05 लाख व 2.86 लाख अंकों के साथ बढ़त बनाये हुए हैं।
India के अबतक के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल का पक्का दावेदार माना जा रहा है हालांकि रूस व ब्राज़ील भी फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
बाकी ने छूट दी भारत ने अनलॉक वन किया
अमेरिका, ब्राज़ील व रूस ने लॉकडाउन में भारी छूट देकर व सोशल डिस्टनसिंग को नकार कर लाखों अंक बटोर लिये किन्तु India ने भी अनलॉक डाउन 1.0 जारी कर अमेरिका, ब्राज़ील व रूस के प्रभुत्व को कड़ी चुनौती दी है। भारत की ओर से मुम्बई दिल्ली व तमिलनाडू अच्छे स्ट्राइकर बने हुए हैं
सेमीफाइनल मुकाबले जून के द्वितीय सप्ताह में व फाइनल मुकाबला जुलाई में होने की सभांवना है।
(इस व्यंग्य के लेखक पंडित हरीश शर्मा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं और संप्रति वाराणसी में रह रहे हैं।)
यह भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से लीक हुआ वीडियो, कार्तिक आर्यन की बाहों में दिखीं कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें: लड़की के इतने करीब आए कार्तिक आर्यन, पीछे से आई आवाज ‘किस मी’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)