भारत में कोरोना के 24 हजार नए मामले, कुल संख्या 99,56,557 पहुंची…
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 24,010 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 99,56,557 हो गई। इसी दौरान देश में 355 मरीजों ने इस वायरस की वजह से दम तोड़ा, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,44,451 हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। देश में अब तक कुल 94,89,740 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं जिनमें पिछले 24 घंटों में 33,291 रिकवरी भी शामिल है। रिकवरी रेट 95.21 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
कोरोना का कहर जारी-
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, बुधवार को देश में 11,58,960 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 15,78,05,240 हो गई।
महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 18,80,893 मामले दर्ज हो चुके हैं। देश में दर्ज होने वाले कुल मामलों के 70 फीसदी दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल है।
यह भी पढ़ें: जल्द लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य कर्मियों की सभी छुट्टियां की गई निरस्त
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर बनानी होगी शराब से दूरी, जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]