टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप में इससे पहले कुल 5 मुकाबले हुए हैं और पांचों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। रविवार को खेला गया मुकाबला दोनों के बीच टी-20 विश्वकप में छठा मुकाबला था, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की है।
हर तरफ हो रही बाबर आज़म की तारीफ-
इस जीत के बाद हर तरफ कप्तान बाबर आज़म व पाकिस्तान टीम की तारीफ हो रही है। कप्तान बाबर आजम ने वो कर दिखाया, जो पिछले 29 साल में नहीं हो सका था। हालांकि, टीम इंडिया पर मिली 10 विकेट की बड़ी जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में जश्न नहीं मना।
दरअसल पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों को पुरानी गलती ना दोहराने की सलाह दी। ‘पाकिस्तान क्रिकेट’ द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में भारत के खिलाफ जीत के बाद बाबर ने टीम को स्पिच दे रहे हैं।
वीडियो वायरल-
The captain and head coach address the players after Pakistan's historic win over India. #WeHaveWeWill pic.twitter.com/Laww5iTMzX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 24, 2021
बाबर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और इसे पूरी टीम की जीत बताया। पाकिस्तान के कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा कि वह इस जीत को एन्जॉय करें, लेकिन यह बात ना भूले कि यह महज अभी शुरुआत है और टीम का लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप को जीतना है।
बाबर ने अपनी टीम के प्लेयर्स से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह इस जीत को सिर पर ना चढ़ने दें और आने वाले मैचों के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि एक बड़ी जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान टीम अगले मुकाबले में हार जाती है और इस बार यह काम नहीं करना है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : फ्लॉप ओपनर्स से लेकर ख़राब गेंदबाज़ी तक, ये हैं टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजहें
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला ने धोनी से कहा आज का मैच हार जाएं, केएल राहुल से अच्छा न खेलने की गुजारिश, देखें वीडियो