टी-20 विश्वकप 2021 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्वकप में इससे पहले कुल 5 मुकाबले हुए हैं और पांचों बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। रविवार को खेला गया मुकाबला दोनों के बीच टी-20 विश्वकप में छठा मुकाबला था, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की है।
बाबर आज़म ने किया कमाल-
वहीं भारत से मिली जीत के साथ पूरा पाकिस्तान इस वक्त जश्न में डूबा हुआ है। हर तरफ कप्तान बाबर आज़म व पाकिस्तान टीम की तारीफ हो रही है। दरअसल बाबर आजम ने वो कारनामा कर दिखाया जो इमरान खान, इजाम जैसे बड़े कप्तान भी नहीं कर सके।
न सिर्फ कप्तानी बल्कि बैटिंग के मोर्चे पर भी बाबर ने कमाल कर दिया जो इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं कर सका। बाबर ने मोहम्मद रिज़वान के साथ शतकीय साझेदारी की। साथ ही उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी भी खेली।
इस बीच बाबर के पिता भावुक हो गए। उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहें हैं।
वीडियो वायरल-
https://twitter.com/Aestheticayush4/status/1452349656747298821?s=20
दुबई में इस मैच को देखने के लिए बाबर आज़म के पिता भी पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि वो स्टेडियम में बैठे हैं और चारों तरफ पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें घेर रखा है। दर्शकों का पूरा हूजुम उन्हें बधाई दे रहा है। पिता के साथ आज़म के छोटे भाई भी मौजूद थे।
IND VS PAKISTAN-
बता दें कि भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के पहले मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी।
कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 79, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : फ्लॉप ओपनर्स से लेकर ख़राब गेंदबाज़ी तक, ये हैं टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजहें
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला ने धोनी से कहा आज का मैच हार जाएं, केएल राहुल से अच्छा न खेलने की गुजारिश, देखें वीडियो