IND vs ENG: मोहम्मद शमी, ईशान किशन व कृष्णा टीम से बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान

0

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नाम घोषित किया है. ईशान किशन को फिर से अनदेखा किया गया है.साथ ही चोट से पीड़ित मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में ध्रुव जुरेल, तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों (केएल राहुल और केएस भरत) भी शामिल हैं. बता दें कि ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने वाली है.

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

चयन समिति ने सबको चौंकाते हुए यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में जगह दी है. ध्रुव जुरेल पहली बार टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करेंगे. रणजी ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल ने दमदार पारी खेलते हुए रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को संकट से निकाला था.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) तथा आवेश खान.

इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट तथा मार्क वुड.

Also Read : ऑलराउंडर शिवम दुबे का कैरियर का सर्वोच्च स्कोर

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट – 2-6 फरवरी, विजाग (विशाखापट्नम)
तीसरा टेस्ट – 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट – 23-27 फरवरी, रांची
5वां टेस्ट – 7-11 मार्च, धर्मशाला

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More