ऑलराउंडर शिवम दुबे का कैरियर का सर्वोच्च स्कोर

ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने कैरियर का सर्वोच्च स्कोर

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरिज के पहले मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है.  टीम इंडिया ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में एकतरफा जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 158 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने 15 गेंद पहले चार विकेट खोकर ही लक्ष्य साध लिया। भारत की जीत में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंद में फिफ्टी पूरी करते हुए नाबाद 60 रन बनाए, गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया. नौ गेंद में 16 रन बनाकर रिंकू सिंह नाबाद रहे.

14 जनवरी को खेला जाएगा दूसरा मुकाबला-

अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया इसे जीत जाती है तो सीरीज में 2-0 की अजेय लीड हासिल कर लेगी.

शिवम् ने लगाया शानदार अर्धशतक-

दोनों हाथों से मौका का फायदा उठाना किसे कहते हैं कोई शिवम दुबे से पूछें. 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू के बावजूद अबतक टीम में जगह पक्की न कर पाए शिवम ने गेंद और बल्ला दोनों से कमाल दिखाया. पहले दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट चटकाया तो फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

National Youth Day 2024: सब कुछ है आपके दिमाग में…

भारत को मिला था 159 रन का लक्ष्य

पहले अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे. मोहम्मद नबी ने 27 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली. वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने 29 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More