IND vs ENG: इंग्लैंड के मुकाबले भारत की पारी लड़खड़ाई
7 विकेट के नुकसान पर 219 रन
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज रांची में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बालेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अपने 150 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए. लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौजूद जो रुट ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक ले गए.
भारत के गिरे सात विकेट-
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा दो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरे दिन के खेल ख़त्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी टीम इंग्लैंड से पारी में 134 रनों से पीछे है.
जो रुट ने बनाये 122 रन-
इंग्लैंड की तरफ से सबसे सफल बाजलेबाज जो रुट रहे. जिन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीब बालेबाजी काप्रदर्शन करते हुए 122 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जडेजा रहे जिन्होंने मैच के पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए.
गिल और यशस्वी के बीच हुई फिफ्टी रन की पार्टनरशिप-
रोहित के आउट हो जाने के बाद यशस्वी और गिल के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुई. लगातार यह दूसरी बार है जब इन दोनों के बीच ऐसे पार्टनरशिप हुई है. गिल के आउट होते ही यह पार्टनरशिप टूट गई और और भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया. गिल 38 रन बनाकर आउट हुए.
जानें किन वजहों से लड़कियों के लिए आवश्यक है Sex Education ?
क्रीज पर ध्रुव और कुलदीप मौजूद-
आपको बता दें कि ख़राब रोशनी के कारण आज मैचों को समय से पहले समाप्त करना पड़ा है . लेकिन दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत के ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव क्रीज में मौजूद हैं. भारत कल तीसरे दिन का खेल 219 रनों से आगे खेलना शुरू करेगा और चाहेगा कि भारत का पहली पारी में कम से कम की लीड ले सके