जानें किन वजहों से लड़कियों के लिए आवश्यक है Sex Education ?

0

 Sex Education : अमेरिका के सेंटर फार डिसीज कंट्रोल ने मुताबिक, सालों बाद हाल ही में शेमिडिया, गोनोरिया और शिफलिस के मामलों में काफी बढोतरी हुई है. यौन रोगों (STD) से अधिकांश युवतियां प्रभावित होती हैं, चार में से एक युवती यौन रोग से पीड़ित है, जो स्थिति की गम्भीरता को बताती है. यौन शिक्षा का अभाव युवतियों में बढ़ते यौन रोगों का सबसे बड़ा कारण है. आज भी कई देशों में स्कूल पाठ्यक्रम में यौन शिक्षा का विषय नहीं है. 13 से 19 साल की युवतियों को यौन शिक्षा नहीं मिली है, यहां हम आपको बताने जा रहे हैं सात ऐसे कारण क्यों युवतियों को यौन शिक्षा की आवश्यकता है.

युवा महिलाओं में यौन रोग की होती है ज्यादा संभावनाएं

एक अध्ययन नो द फैक्ट्स के अनुसार, युवतियों का शरीर पुरुषों की तुलना में कुछ कमजोर होता है, इसलिए उन्हें यौन रोग लगने की अधिक संभावना रहती है. कई युवा महिलाएं इस बारे में भी अनजान होती हैं. 15 से 24 साल की उम्र की 51 प्रतिशत युवतियां आज यौन रोग से पीड़ित हैं, पुरुषों में ये दर 49 है.

19 वर्ष की उम्र तक 68 प्रतिशत युवतियां कर लेती है सेक्स

नो द फैक्ट्स के अनुसार, 15 साल पूरे करने तक 13% युवतियां सेक्स का अनुभव करने लगती हैं और 68 प्रतिशत युवतियां 19 साल पूरे करने तक पूरी तरह से सेक्स करने लगती हैं. यह संख्या देखकर यौन शिक्षा की आवश्यकता महसूस होती है.

यौन रोगों से अनजान युवतियां

ज्यादातर युवतियों को यौन रोग कैसे होता है, इसका पता नहीं होता है, टॉयलेट की सीट पर बैठने से इनमें से कई युवतियों को लगता है कि वे यौन रोगग्रस्त हो जाती हैं.

तीस लाख से अधिक युवतियों को यौन रोगों से ग्रसित

एक अध्ययन के अनुसार शेमिडिया, हरपीस और ट्रिख जैसे यौन रोगों से तीस लाख से अधिक युवा पीड़ित हैं. यह संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि अध्ययन में सिफलिस, HIV और गोनोरिया नहीं शामिल किए गए हैं.

महिलाओं में अधिक होते है यौन रोग

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यौन रोगों का अधिक खतरा रहता है. महिलाओं में यौन रोगों का इलाज न करने पर सरवाइकल कैंसर भी हो सकता है और गर्भधारण करना भी मुश्किल हो सकता है.

कंडोम का प्रयोग न करने से होता हैं यौन रोग

कंडोम का ठीक से प्रयोग न करने से एक से अधिक यौन बीमारी हो सकती है. Centre for Disease Control के अनुसार 14 से 19 साल की 15 प्रतिशत युवतियों को एक से अधिक यौन रोग हैं.

Also Read: Relationship Tips: रिश्ते में चाहते है स्पार्क तो आज ही शुरू करें ये काम…

तीन से ज्यादा पुरूषों के साथ संबंध बनाने वाली महिलाओं को होता है यौन रोग

लेकिन कंडोम का उपयोग करने से यौन रोग होने की संभावना कम रहती है Center for Urban Disorder Control ने कहा कि, युवतियों के मामले में ऐसा नहीं है, भले ही आप कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हों. 50 प्रतिशत से अधिक युवतियों में, जिन्होंने तीन या इससे अधिक पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, यौन रोग है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More