इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में के तीसरे मुकाबले में आज दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाये. भारत के इस विशाल स्कोर में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने अहम शतकीय पारी खेली.
सरफराज ने लगाया अर्धशतक
अपने करियर के डेब्यू मैच में सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए रविंद्र जडेजा के साथ 62 रन बनाए. इतना ही नहीं जडेजा की गलत कॉल पर रन आउट हुए सरफराज ने मैदान पर सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. इससे पहले डेब्यू मिलने पर उनके पिता के आंसू रुक नहीं रहे थे और यह पल देख सभी क्रिकेट जगत के लोग अंदर से खुशी महसूस कर रहे थे. हालांकि रवींद्र जडेजा ने अपनी गलती पर माफी भी मांगी. यह भी कहा कि सरफराज की पारी शानदार रही.
ध्रुव जुरैल की सूझबूझ पारी
आपको बता दें कि टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल हुए ध्रुव जुरैल ने अपनी सूझबूझ पारी खेलते हुए आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह के साथ 46 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी को अचंभित कर दिया.
दसवीं विकेट के लिए बुमराह और सिराज ने जोड़े रन
388 रनों के स्कोर पर 7 विकेट खो जाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 400 के अंदर ही आउट हो जाएगी लेकिन सिराज और बुमराह की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते दोनों ने दसवीं विकेट के लिए 30 रन जोड़े. जिसके बदौलत टीम का स्कोर 445 रन तक पहुंचा.
Varanasi: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं शामिल होंगी प्रियंका, जानें वजह
टीम इंडिया को लगा दंड
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र चंद्र अश्विन की गलती की वजह से भारतीय टीम को पांच रनों का दंड लगा है. बीच-बीच में दौड़ने के लिए अंपायर ने अश्विन को चेतावनी दी और उसके बाद पांच रन का संकेत दे दिया. इसके बाद इंग्लैंड की पारी 5 रन के आगे से शुरू हुई.