19 अप्रैल यानि कल बिहार के जमुई सीट पर वोटिंग होनी है. उससे पहले राजद प्रमुख तेजस्वी यादव जमुई सीट से अपनी पार्टी की उम्मीदवार अर्चना रविदास के लिये चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे थे. वहीं उनके संबोधन के दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में बिहार के पूर्व उपमुंख्यमंत्री की मौजूदगी में राजद कार्यकर्ता लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और उनकी मां को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही एनडीए के नेता राजद प्रमुख और उनकी पार्टी पर हमलावर हो गए हैं. वहीं इसको लेकर चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Also Read : ऐसे ही होती रही पानी की बर्बादी तो काशी में भी हो जाएंगे बेंगलुरु जैसे हालात..
राबड़ी देवी का अपमान नहीं सहता
चिराग पासवान ने कहा कि अगर उनके सामने तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग होता तो वह जरूर जवाब देते. वहीं उनके चाचा पशुपति पारस ने ट्वीट कर इसका विरोध जताया है. उन्होंने लिखा है कि उनकी भाभी के लिये प्रयोग किये गये अमर्यादित शब्द की वह निंदा करते हैं.
जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं।
— Pashupati Kumar Paras (@PashupatiParas) April 18, 2024
तेजस्वी यादव ने दी सफाई
तेजस्वी यादव ने सफाई देते हुए कहा है कि वह अपना भाषण दे रहे थे. ऐसे में कौन वीडियो बनाया और कौन गालियां दे रहा था? उन्हें सुनाई नहीं दिया. लोग तो ऐसे ही बात करते रहते हैं. कोई वीडियो बनाकर डाल दिया. सब लोग ऐसी बात समझते हैं. उन्होंने कहा है कि हमलोगों को कई लोग ऐसी गालियां देते होंगे. इस बात को तूल नहीं दिया जाना चाहिए.
मामले में एनडीए हो रही है हमलावर
वहीं एनडीए इस मुद्दे को लेकर राजद और तेजस्वी यादव को घेरने में लगी हुई है. वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने इस पर टिप्पणी करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी इस बात से चिढ़ी हुई है कि वह बिहार में चुनाव हार रही है. अब वह लोगों को गालियां दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके लोगों ने अपने नेताओं की मौजूदगी में चिराग पासवान को मां को गाली दी. वहां तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. किसी ने उन्हें नहीं रोका. ऐसा बिहार में कभी नहीं हुआ.
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है कि अभी तक तो राजद के गुंडे कैमरे के पीछे दलितों पर हमले करते थे, हमारे आबरू के साथ खिलवाड़ करते थे पर जमुई की सभा में तो तेजस्वी यादव के इशारे पर चिराग पासवान जैसे दलित नेता को मां-बहन की गाली दी गई जो शर्मनाक है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि गाली देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.