इहाना उनकी आगामी फिल्म हेट स्टोरी 4 के लिए बेहद उत्साहित है। उनका मानना है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर है। फिल्म ‘हेट स्टोरी’ की तीनों सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म की चौथी किश्त यानी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ भी रिलीज होने वाली है।
कहानी सच्ची घटना पर आधारित है
इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं इहाना ढिल्लन ने कहा है कि यह फिल्म रियल लाइफ की घटना पर आधारित है। इहाना ने कहा, ‘यह लव ट्राइऐंगल नहीं है, यह बदला लेने की कहानी है। यह पिछली तीन फिल्मों की ही तरह थ्रिलर है लेकिन यह इस तरह से अलग है कि इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।
also read : जानिये, इस घोटाले में जुड़ गया ‘दिग्विजय’ का नाम !
शेड्यूल पूरा कर लिया है और अभी मुंबई लौटी हूं
यही वह कारण है जिसकी वजह से मैं एक्साइटेड हूं।’ हेट स्टोरी 4′ के डायरेक्टर विशाल पांड्या हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदारों में हैं। इसकी शूटिंग लंदन में की गई है। ढिल्लन के मुताबिक, ‘शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। मैं अपना लंदन का शेड्यूल पूरा कर लिया है और अभी मुंबई लौटी हूं।
also read : निर्दलीय चुनाव लड़ेंगें भाजपा के ये बागी
कैटफाइट की अफवाहों को इनकार कर दिया
मुझे विशाल के साथ काम करके मजा आया। वह एक अच्छे इंसान हैं और बहुत टैलंटेड हैं।’ इस दौरान इहाना ने उर्वशी के साथ लगातार हो रही तुलना के बाद दोनों के बीच किसी भी तरह की कैटफाइट की अफवाहों को इनकार कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
'हेट स्टोरी 4' के लिए उत्साहित हैं इहाना
Popular Categories