आज अगर राम मंदिर नहीं बना पाएं तो कल हिंदू के घर नहीं बचेगा : तोगड़िया

0

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में रविवार को राम मंदिर (Ram temple) नही तो वोट हीं के तहत यात्रा निकाली। राजधानी लखनऊ से सभा करके शुरू हुई ये सभा आयोध्या में यात्रा में तब्दील हो गई। इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सौ करोड़ हिंदुओं के आराध्या भगवान राम का मंदिर नहीं बना सकते तो पचास साल के बाद हिंदुओं का घर नहीं बचेगा।

राम की जन्मभूमि हट नही सकती है क्या

मंदिर तो ,सरयू पार बना सकते है लेकिन राम की जन्मभूमि हट नही सकती है क्या। हम सौ करोड़ हिंदू हैं। सिकन्दर के हमलों के बाद हमारी सम्रद्धि लूट गई थी। देश बंट गया था। यहां तक की बहन बेटियो का दामन तक नहीं बचा था। ये लड़ाई आज की नही है सालों पुराना है। नरेंद्र मोदी पीएम बने तब ये संघर्ष नहीं हुआ है राजीव गांधी,नरसिम्हा राव ,अटल जी के सामने हमने संघर्ष किया है।

विचारधारा के लोग कश्मीर में सेना पर पत्थर मार रहे हैं

सीएम योगी पर तंज कसते हुए तोगडियां ने कहा योगी जी ये सपना तो महंत अवैद्यनाथ का है। अयोध्या में राम मंदिर का सपना तो करोड़ों हिंदुओं का है। बाबर का राम से झगड़ा क्यों ? झगड़ा नहीं था तो राम से झगड़ा क्यों ? ये बाबर मंदिर तोड़ने वाली जेहादी विचारधारा है। इसकी औलाद मोहम्मद अली जिन्ना ने देश तोड़ डाला। इसी विचारधारा के लोग कश्मीर में सेना पर पत्थर मार रहे हैं।

गाय को काटने वाली सेना पर पत्थर मारने वाली जिहादी विचारधारा को मिट्टी में मिलाने का नाम है राम मंदिर। आप अरबिस्तान में ऊंट पर बैठना नहीं जानते थे तब मेरा बाप लाखों साल पर पुष्पक विमान पर घूमा करता था ।

हम भी कानून बनाकर राम मंदिर बनाएंगे

ये संघर्ष सिर्फ राम के घर के लिए नहीं है ,करोडों हिन्दुओ को भी अपना घर सस्ती शिक्षा,सस्ता पेट्रोल,कर्ज मुक्त किसान चाहिए । 1984 में मंदिर आंदोलन शुरू किया गया तब किसी भाजपाई ने कहा था क्या कि कोर्ट की राह देखो ? आडवाणी जी ने सोमनाथ से यात्रा निकाली थी ,सोमनाथ मंदिर की तरह उन्होंने कहा हम भी कानून बनाकर राम मंदिर बनाएंगे।

जब भाजपा की हालत नाजुक थी और ऑक्सीजन पर थी उसे राम याद आये। मोदी जी ने भाषण में कहा था अब सरकार को साढ़े चार सालहो गए है। चार साल होने के बाद भी मोदी जी ने एक भी बार राम का नाम नहीं लिया और न ही अयोध्या दर्शन करने गए। जब आपके पास मुद्दा नहीं रहा तो मोदी जी का नाम ले रहे हो। इस यात्रा के माध्यम से सरकार को राम मंदिर बनाने के वादे को याद दिलाने के लिए की जा रही है।
अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो हिन्दुओ का वोट नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More