Social Media प्लेटफार्म यूज करने में अभी भी हो रही दिक्कत तो, अपनाएं ये तरीके
Social Media: कल रात 9 बजे Facebook, Instagram और Threads के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सर्वर बंद हो गए थे. इस बड़े वैश्विक आउटेज ने दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स को परेशान कर दिया. X और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगभग एक घंटे तक सर्वर डाउन होने से मीम्स की बाढ़ आ गई है.
Meta इन तीनों प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ने बाद में कहा कि, यह विश्वव्यापी आउटेज तकनीकी समस्या से हुआ है. हालाँकि, कई यूजर्स को अभी भी लॉग-इन करने में परेशानी होती है, अगर आप इन ऐप्स में अभी भी लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं, तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें…
वेब यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप
-अगर आप Instagram और Facebook के वेब पेज पर लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं, तो पेज को फिर से खोलें.
-यदि इसके बाद भी आपको लॉग-इन करने में परेशानी होती है, तो अपने वेब ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर कैश क्लियर करें। इसके बाद इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइन अप करें.
-यदि आप चाहें तो इन प्लेटफॉर्म को किसी दूसरे ब्राउजर में खोला जा सकता है.
-यदि इसके बाद भी इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में कठिनाई होती है, तो इंस्टाग्राम और फेसबुक हेल्प FAQ पर जाएं .
Also Read: Bloomberg Billionaires List: एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के पहले अमीर आदमी
स्मार्ट फोन यूजर अपने ये स्टेप
-यदि आप इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऐप को अपने स्मार्टफोन पर लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐप को दोबारा इंस्टॉल करें.
-इसके बाद आपको लॉग-इन करने की कोशिश करनी चाहिए. आपको कोड प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है अगर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन नहीं है।
-इससे पहले, वेब ब्राउजर में इन प्लेटफॉर्म पर लॉग-इन करके अपने iPhone को ऑथोराइज करें। आप ऐसा करके इन ऐप्स में लॉग-इन कर सकेंगे.
-Instagram और Facebook पर साइन इन करते समय ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को देखना न भूलें.यदि आप इन इंस्ट्रक्शन को फॉलो नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट लॉक हो जाता है. इसलिए आप Meta के हेल्प सेंटर पर जाएं और अपने अकाउंट को अनलॉक करने की रिक्वेस्ट डाले.