Bloomberg Billionaires List: एलन मस्क नहीं रहे दुनिया के पहले अमीर आदमी

जानें किसने ली उनकी जगह...?

0

Bloomberg Billionaires List: एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. टेस्ला के शेयरों में गिरावट से मस्क नेटवर्थ में गिरावट आई है. इसके साथ ही ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, जेफ बेजोस का वर्तमान नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर (करीब 16.58 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क का वर्तमान नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर (करीब 16.41 लाख करोड़ रुपए) है. वहीं तीसरे नंबर पर लुई वितॉ मोएट हेनेसी के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं जिनकी नेटवर्थ 197 बिलियन डॉलर (16.33 लाख करोड़ रुपए) है.

टॉप टेन बिलेनियर की लिस्ट में शामिल नहीं हुआ भारत

इस लिस्ट में टॉप टेन में भारत का कोई बिलेनियर नहीं है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का नेटवर्थ लगभग 115 बिलियन डॉलर (करीब 9.53 लाख करोड़ रुपए) है, जो उन्हें 11 वें स्थान पर रखता है. गौतम अडाणी भी लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं. उनका नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर (8.62 लाख) करोड़ रुपए है.

एलन मस्क से आगे निकले जेफ बेजोस

एलन मस्क की टेस्ला और जेफ बेजोस की अमेजन दोनों अमेरिकी स्टाक ग्रुप मैग्निफिसेंट सेवन का हिस्सा हैं. साथ ही, ये दोनों ही अमेरिकी शेयर बाजार में सबसे बड़े खिलाड़ी हैं. 2022 के मुकाबले अमेजन के शेयर में काफी तेजी देखी गई है, जिसकी कीमत लगभग दोगुनी हो गई है. हालांकि, अमेजन अभी भी बाजार में बढ़त बनाए हुए दिखता है. वहीं टेस्ला के शेयर में 2021 की बाजार की तुलना में लगभग आधी गिरावट हुई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क के शेयर में गिरावट शंघाई फैक्टरी से माल में कमी का संकेत है.

Also Read: EPC Projects IPO: इस तारीख को आएगा कंपनी का आईपीओ, जानें कैसे बदलेगा मार्केट ?

इस साल टेस्ला का शेयर 24 प्रतिशत से अधिक गिरा

इस साल अब तक मस्क की कंपनी टेस्ला के स्टॉक में 24 % से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. 1 जनवरी को इसका मूल्य 248.42 डॉलर था, लेकिन 5 मार्च को यह 188.14 डॉलर पर आ गया है. स्टॉक प्राइस गिरने से मस्क नेटवर्थ घट गया है. साथ ही, इस साल अमेजन के शेयर में 18% की तेजी देखने को मिली है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More