”हिन्दू हैं तो भारत सुरक्षित” – चंपत राय

0

वाराणसीः विहिप के महासचिव व श्रीराम जन्मभूमि न्यास तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट,अयोध्याधाम के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि हिन्दू समाज की रक्षा के लिए सामाजिक जन जागरण और योग्य राजसत्ता की आवश्यकता होती है. हमारे हिन्दू समाज में लोगों को चीजें भूलने की बहुत गंदी आदत है. अभी कुछ समय पहले अयोध्या में हुए एक बड़े कार्य का साक्षी पूरा समाज बना,जो जन जागरण और अटूट विश्वास के बल पर किया गया और इस कार्य को हमेशा याद दिलाना होगा अपने हिन्दू समाज को. हम सब हिन्दू समाज ने ठाना था तो परिणाम आपके सामने है कि श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.

चंपत राय विश्व हिन्दू परिषद,केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल लखनऊ,पटना व भोपाल क्षेत्र के पूज्य संतों की दो दिवसीय बैठक में बोल रहे थे. काशी उत्तर महानगर क्षेत्र के सिगरा स्थित कैवल ज्ञान मंदिर,भारत सेवाश्रम संघ के बगल में दोपहर दो बजे यह बैठक प्रारंभ हुई. इस बैठक में भाग लेनें के लिए सैकड़ों संतों,धर्माचार्यों के साथ चंपत राय भी पहुंचे थे.

पूरे विश्व का हाल है सबके सामने

चंपत राय ने कहा कि देश की रक्षा ही हिन्दू समाज की रक्षा है क्योंकि हिन्दू है तो भारत है वरना आप कल्पना भी नहीं कर सकते. पूरे विश्व का हाल सबके सामने है. जहां तक बात है समाज के सामने उत्पन्न कठिनाइयों की तो ये निश्चित समझिए कि समाधान भी है. जैसे सोशल मीडिया,टीवी इत्यादि से अच्छी बातों के साथ ही नकारात्मक व प्रदूषित चीजें भी मिलती हैं,तो इस प्रकार के वैचारिक प्रदूषण से अपने समाज के युवाओं,बच्चों को बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है. बस इच्छा शक्ति की आवश्यकता है. हजारों सालों की आपदा विपदा और कष्टों को सहन करने के बाद भी हिन्दू समाज जिंदा है और डटकर खड़ा है तो ये हमारे संस्कार हैं.

Also Read: वाराणसीः एसएन बोस के ऐतिहासिक शोध से आधुनिक विज्ञान पर ये पड़ा प्रभाव

इनकी रही उपस्थिति

आज प्रारंभ हुई बैठक में प्रांत धर्माचार्य प्रमुख आद्या शंकर मिश्र,क्षेत्र धर्माचार्य संपर्क प्रमुख जितेंद्र,क्षेत्र सत्संग प्रमुख दिवाकर ,प्रान्त संगठन मंत्री नितिन ,महानगर संगठन मंत्री विनोद ,महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश मिश्रा,विभाग मंत्री कन्हैया सिंह,प्रान्त सह मंत्री सत्यप्रकाश ,डेहरी आनसोन बिहार से आये जगतगुरु रंगनाथाचार्य महाराज,केंद्रीय मंत्री हरि शंकर जी,अश्वनी मिश्रा,विपुल कुमार पाठक, सचिव राकेश तिवारी,आशुतोष तिवारी,स्वामी हरि नारायण,राजेश तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्र,पवन पाठक सहित अनेकों विहिप के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More