पुरूषों में सेक्स हार्मोन की कमी की इन लक्षणों से करें पहचान…
क्या आप जानते हैं कि, पुरुषों पर सेक्स हार्मोन की कमी का क्या असर होता है? पुरुषों में सेक्स हार्मोन की कमी से ऐसे कौन से लक्षण दिखने लगते हैं? आज हम इन्हीं लक्षणों पर चर्चा करेंगे. जैसे वे बढ़ते हैं, वैसे – वैसे पुरुषों में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने लगता है. ऐसी परिस्थितियों में पुरुषों में कुछ लक्षण दिखने लगते है. पुरुष इस बारे में जानते तक नहीं हैं. आइए जानते हैं कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन क्या है?
पुरुषों के शरीर में एक सेक्स हार्मोन को ही टेस्टोस्टेरोन हार्मोन कहा जाता है. पुरुषों में इस हार्मोन से सेक्स ड्राइव बढ़ती और घटती है. पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी से शरीर पर भी प्रभाव पड़ता है. पुरुषों को भी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यदि आपके शरीर में भी इस सेक्स हार्मोन की कमी है, तो आपके शरीर में भी कई लक्षण दिखने लगेंगे. आइए जानते है सेक्स हार्मोन की कमी से शरीर में क्या दिखते हैं लक्षण …
सेक्स हार्मोन की कमी को इन लक्षणों से करें पहचान
बार – बार मूड का खराब होना
पुरुषों के शरीर में इसकी की कमी से उनका मूड निरंतर बदलने लगता है. पुरुषों में इस सेक्स हार्मोन की कमी से भावनात्मक बदलाव आने लगते हैं. भावनाओं का बदलना भी एक बदलाव है. पुरुषों के शरीर में यह सेक्स हार्मोन कम होने पर इसका बुरा असर पड़ता है. पुरुष इसकी कमी से तनावग्रस्त, चिड़चिड़ा और हमेशा बेचैनी में रहता है, लेकिन पुरुष का टेस्टोस्टेरोन हार्मोन सामान्य रहता है. आप अपने मूड को देखकर भी जान सकते हैं कि आपका टेस्टोस्टेरोन स्तर सही है या नहीं.
कमजोरी लगना
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी हो सकती है जब वे अपने शरीर को बलवान नहीं महसूस करते हैं. ऐसी स्थिति में पुरुषों की मांसपेशियां बहुत प्रभावित होती हैं. पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण मांसपेशियों में ताकत महसूस नहीं होती है. सामान्य परिस्थितियों में बेहतर महसूस करने वाले पुरुषों को टेस्टोस्टेरोन कम होने पर शक्ति महसूस नहीं होती है, ऐसे हालात में पुरुषों की मांसपेशियां क्षीण होने लगती हैं.
सेक्स की इच्छा में कमी
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी होने पर सेक्स करने की इच्छा कम होती है. इस हार्मोन की कमी से पुरुष यौन क्रिया करने लगते हैं, जो उनके रिश्ते को खराब करता है. पुरुष सेक्स की इच्छा नहीं होने पर सेक्स करने से दूर भागता है और उत्तेजित नहीं हो पाता है.
अधिक तनाव
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी से अधिक तनाव होता है. तनाव से आप बेहतर सेक्स भी नहीं कर पाते हैं और सेक्स की इच्छा भी कम होती है. इससे आपके शरीर पर भी बुरा असर होता है, साथ ही स्पर्म काउंट भी घटता है.
Also Read: Sleep After Intimacy: जानें यौन संबंध के बाद पुरूषों को क्यों आ जाती है नींद ?
याददाश्त का कम होना
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी से याददाश्त भी प्रभावित होती है. पुरुषों की स्मृति भी कम होने लगती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इससे अधिक पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी होने लगती है और इससे उनकी याददाश्त पर भी प्रभाव पड़ता है.