ICC Rankings Annual Update : टी-20 और वनडे में भारत की बादशाहत बरकरार, टेस्ट में छिना ताज …

0

ICC Rankings Annual Update: आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 रैंकिंग का सालाना अपडेट जारी कर दिया है. बात करें भारत की तो उसने टेस्ट मैच में नंबर एक का खिताब गंवा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट चैंपियनशिप 2020–2021 के फाइनल में भारत को हराने के बाद पहले पायदान पर पहुंच गयी है. हालांकि, अभी भी भारत की वनडे और टी-20 में बदशाहत बरकरार है. भारतीय टीम इन दोनों फॉर्मेट में नंबर एक पर बनी हुई है. आईसीसी के इस वार्षिक अपडेट के बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 124 रेटिंग मिली है, जबकि भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड भी 105 रेटिंग्स से तीसरे स्थान पर है.

इनके अलावा चौथे से नौवें पायदान तक की टेस्ट रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, साउथ अफ्रीका 103, न्यूजीलैंड 96, पाकिस्तान 89, श्रीलंका 83, वेस्टइंडीज 82 और बांग्लादेश 53 रेटिंग के साथ अपने स्थान पर बनी हुई है. ताजा रैंकिंग मई 2021 के बाद सभी टीमों की प्रदर्शन पर निर्भर है, मई 2021 और मई 2023 के बीच सभी परिणामों को पचास प्रतिशत महत्व दिया गया है. अगले 12 महीनों में ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीत भी शामिल है, उसे एक सौ प्रतिशत महत्व दिया गया है.

भारत बना वनडे विजेता

टीम इंडिया टेस्ट टीम में पहली जगह खोने के बावजूद लिमिटेड ओवर क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में विजेता रही है, ताजा अपडेट के बाद भारत 122 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत ने छह रेटिंग्स की वृद्धि की है. साथ ही साउथ अफ्रीका इस सूची में तीसरे स्थान पर है, 112 रेटिंग्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब है. जबकि टॉप-5 में पाकिस्तान 106 और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ हैं.इंग्लैंड (95) इस सूची में छठे स्थान पर है, श्रीलंका (93) सातवें स्थान पर है, बांग्लादेश (86) आठवें स्थान पर है, अफगानिस्तान (80) आठवें स्थान पर है और वेस्टइंडीज (69) नौवें स्थान पर है.

Also Read:  प्लेआफ में बने रहने के लिए मुंबई का जीतना जरूरी, कोलकाता से होगी भिड़ंत

टी20 में भारत ने मारी बाजी

आईसीसी के वार्षिक अपडेट के साथ ही भारत टी-20 की रैंकिंग में 264 रेटिंग्स के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है, वही आस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहा है, आस्ट्रेलिया के खाते में 257 रेटिंग आई है. इसके साथ ही तीसरे स्थान पर इंग्लैड रहा है, जिसकी रेटिंग्स में आस्ट्रेलिया से बस 5 रेटिंग्स कम रही है. इंग्लैंड की रेटिंग 252 है, जो तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका 250 ने दो स्थान की छलांग लगाकर छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है और इंग्लैंड से केवल दो रेटिंग पीछे है, जबकि पाकिस्तान 247 को दो स्थान की कमी हुई है और अब सातवें स्थान पर है. स्कॉटलैंड (192) और जिम्बाब्वे (191) को पीछे छोड़कर बारहवीं स्थान पर पहुंचा है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More