ICAI ने CA बनने के इच्छुक छात्राओं को दी खुशखबरी, OMR पर कराएगा परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ ICAI द्वारा कॉपियों की जांच में गड़बड़ी को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा है। सोशल मीडिया पर चल रहे विवादों के बीच अब ICAI ने ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने का फैसला किया है।
ओएमआर पर आयोजित होगी परीक्षा
बताते चलें कि हाल में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आईसीएआई नवंबर 2019 में होने वाली सीए इंटरमीडिएट व सीए फाउंडेशन लेवल परीक्षाएं ओएमआर शीट पर आयोजित करेगा।
यह भी पढ़ें : नासा ने जारी की विक्रम लैंडर की दो तस्वीरें, विक्रम लैंडर ने की थी हार्ड लैंडिंग
ICAI के अनुसार, मई 2019 की परीक्षा में 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की शुरुआत की गई थी। अब फाइनल कोर्स के लिए पेपर 6A और पेपर 6F की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसकी जांच भी मशीन द्वारा डिजिटल माध्यम से की जाएगी।
अधिसूचना जारी
ICAI ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि कॉपियों की जांच करने वाले एग्जामिनर्स को भी हर तीन साल में एक बार ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)