I.N.D.I.A Alliance: बंगाल की सीएम ममता ने पीएम कैंडिडेट के लिए खड़गे का नाम सुझाया ​​​​​​​

0

I.N.D.I.A के नेताओं की चौथी बैठक आज (19 नवंबर) दिल्ली के अशोका होटल में हुई. इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम चेहरे के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का सुझाव रखा. अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया. यह जानकारी बैठक के बाद MDMK (मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के सांसद वाइको ने दी. हालांकि पीएम फेस के सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुप्पी साध ली.

Also Read : इटली प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दिया इस्लाम व शरिया पर विवादित बयान

पत्रकारों के सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा- पहले हम सभी को लोगों को जीतकर आना है, पहले इस पर विचार करना होगा. इस पर काम करेंगे. अगर हमारे पास सांसद नहीं होंगे तो पीएम फेस के बारे में बात करके हम क्या करेंगे.
बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और RLD से जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.

I.N.D.I.A Alliance: 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया

मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे. लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है. पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है.

मीटिंग के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि चौथी मीटिंग में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. नेताओं ने अपने विचार गठबंधन के सामने रखे. लोगों के हित में सबको मिलकर अपना काम करना है या मुद्दे को उठाना है. पूरे देश में कम से कम 8-10 मीटिंग करने का फैसला हुआ है.

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नेशनल अलायंस कमेटी बनाई


बैठक से पहले कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 5 मेंबर्स की नेशनल अलायंस कमेटी बनाई. अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश इसके मेंबर्स हैं. मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More