ऐसा बनाएं रिज्यूमे बिना इंटरव्यू के मिलेगी नौकरी
किसी भी क्षेत्र में आज नौकरी पाना आसान नहीं है। एक पोस्ट के लिए इतने कैंडीडेट आते हैं और उन सबसे आगे निकलकर जॉब पाना एक बड़ा काम है। ऐसे में 21 साल के भारतीय सुमुख मेहता का रिज्यूमे मशहूर ‘जीक्यू’ मैगजीन के लंदन हेडक्वॉर्टर में बैठे एंप्लॉयर्स को इतना भाया कि उन्होंने उसे बिना इंटरव्यू के ही नौकरी पर रख लिया।
यानी सुमुख मेहता का इंटरव्यू तक नहीं लिया गया और उनका रिज्यूमे देखकर ही उन्हें सीधे नौकरी पर रख लिया गया। दरअसल सुमुख का रिज्यूमे इतने रचनात्मक तरीके से बनाया गया था कि एंप्लॉयर्स उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
20 पेज का रिज्यूमे
सुमुख ने प्रसिद्ध मैगजीन ‘जीक्यू’ में ‘मार्केटिंग हेड’ की पोस्ट के लिए अप्लॉई किया था। अब भला जब इतनी पॉपुलर मैगजीन हो तो उसमें नौकरी पाना आसान काम नहीं था। सुमुख ने ’20 पेजों का मैगजीन- रिज्यूमे’ तैयार किया और इसे कंपनी को भेज दिया। मार्केटिंग टीम में नौकरी के लिए भेजा गया उनका यह 20 पेजों की मैगजीन जैसा रिज्यूमे अपने आप में एकदम अलहदा और कभी न भूलने योग्य है।
Also read : चमत्कार: इस लड़की को प्राप्त है ईश्वरीय वरदान
कुछ अलग कर दिखाया
सुमुख मेहता ने अपने इस रिज्यूमे का बाकायदा कवर पेज बनाया है। पूरा लेआउट किसी मैगजीन जैसा लगता है। इन 20 पेजों में उन्होंने अपना अनुभव, शैक्षणिक योग्यता, रुचियां समेत काफी कुछ लिखा है। इस सबसे मिलकर बने स्पेशल रिज्यूमे को नकारना वाकई मुश्किल होता।
अपने फेसबुक प्रोफाइल पर वह बताते हैं कि इसे पढ़कर जीक्यू मैगजीन के एडिटर इन चीफ ने उन्हें लंदन हेडक्वॉर्टर में काम करने का ऑफर दिया। इसे बनाने में उन्हें तीन हफ्ते लगे। इसके लिए उन्होंने फोटोशूट समेत ग्राफिक डिजाइनिंग तक का काम किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)