Instagram और Facebook के सर्वर डाउन होने पर Elon Musk ने कैसे ली चुटकी

0

X Company CEO Elon Musk ने Instagram और Facebook के सर्वर डाउन होने पर चुटकी ली है. एलन मस्क ने X पर कहा कि, हमारे सभी सर्वर अप हैं. दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड का उपयोग करने में मुश्किल हुई, क्योंकि मेटा सर्वर में आई समस्या थी. वहीं, कई यूजर्स को WhatsApp में समस्याएं भी आईं. यही नहीं यूजर्स ने YouTube, Google Play और Microsoft पर भी रिपोर्ट की थी.

Elon Musk ने कसा तंज

X पर 5 मार्च रात 9 बजे मेटा के सर्वर में हुए इस बड़े आउटेज के बाद बहुत सारे मीम्स और पोस्ट की सोशल मीडिया पर बाढ़ शुरू हो गयी. एलन मस्क ने फेसबुक, अपने प्रतिद्वंदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सर्वर में आई समस्या पर तंज कसा है. यही नहीं X ने अपने आधिकारिक हैंडल से मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में आ रही समस्या के बारे में कहा कि, हमें पता है आप यहां क्यों आए हैं?

हालांकि, एलन मस्क ने पहले भी मेटा और मार्क जुकरबर्ग पर तंज कसा है. पहले भी मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर कमेंट्स किए हैं, जिसके जवाब में मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क पर इंस्टाग्राम पोस्ट पर तंज कसा था.

लाखों यूजर्स ने किया रिपोर्ट

Facebook, Instagram, Threads में लॉग-करने में लोगों को आ रही दिक्कत के बाद X पर कई यूजर्स ने भी मजेदार पोस्ट शेयर किए थे। इंटरनेट सेवाओं पर नजर रखने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 5 मार्च 2024 को रात 9 बजे के करीब 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने Facebook के सर्वर में आ रही दिक्कत और लॉग-इन संबंधी शिकायतें की थी. वहीं, इंस्टाग्राम को लेकर करीब 47 हजार यूजर्स ने रिपोर्ट किया था.

लाखों यूजर्स ने किया था रिपोर्ट

X पर कई यूजर्स ने मजेदार पोस्ट भी शेयर किए थे क्योंकि Facebook, Instagram और Threads में लॉग-इन करने में लोगों को परेशानी हुई थी. Downdetector, इंटरनेट सेवाओं पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट, ने 5 मार्च 2024 को रात 9 बजे लगभग 3 लाख से अधिक यूजर्स से शिकायतें की थीं कि उनके Facebook सर्वर में समस्याएं और लॉग-इन में समस्याएं हो रही हैं, इंस्टाग्राम पर भी करीब 47 हजार यूजर्स ने रिपोर्ट की थी.

Also Read: Social Media प्लेटफार्म यूज करने में अभी भी हो रही दिक्कत तो, अपनाएं ये तरीके

फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा कई यूजर्स ने WhatsApp Business सर्वर में आने वाली समस्याओं को भी रिपोर्ट की थी. लेकिन लगभग एक घंटे के बाद फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स फिर से शुरू हो गया था. मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि, ” सर्वर में आई तकनीकी दिक्कत को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है. मेटा के सर्वर में किस वजह से दिक्कत आई थी. वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट करके बताया कि फेसबुक के सर्वर को हैकर्स ने हैक कर लिया है. हालांकि, फेसबुक ने इस समस्या को सरे से खारिज कर दिया.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More