IN PICS: गुलदस्ते से गिरे फूल को पीएम ने खुद उठाया, दंग रह गए अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया है। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत एक प्रतिनिधिमंडल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।
इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी चौंक गए। गुलदस्ते से एक फूल नीचे गिर गया। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उसे उठाया।
इसके साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया। बता दें कि पीएम मोदी स्वच्छता पर हमेशा चर्चा करते रहते हैं।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पहले स्वच्छ भारत के लक्ष्य का हासिल करना उनका लक्ष्य है। अमेरिका में हुए इस छोटे से वाक्ये ने बता दिया कि पीएम मोदी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है।
पीएम मोदी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम-
हाउडी मोदी प्रोग्राम में पीएम मोदी अमेरिका में रहने वाले 50 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे। अमेरिका में ये प्रधानमंत्री मोदी का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम है।
पूरी दुनिया में मोदी के इस प्रोग्राम के पहले ही हलचल बढ़ गई है। देश से लेकर विदेशों तक में ‘हाउडी मोदी’ प्रोग्राम चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: ‘न्यू इंडिया स्वस्थ हो, सशक्त हो, आप सब आयुष्मान हों’- मोदी
यह भी पढ़ें: #SwachhataHiSeva : ‘UP के गांवों के लिए स्वच्छता एक सपना था’