Hot Weather: इस बार की गर्मी कर देगी जीना मुहाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

Hot Weather: मार्च माह के अंत और अप्रैल माह की शुरूआत में ही गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.इसकी वजह से देश के कई सारे राज्यों में लोग भीषण गर्मी झेलने पर मजबूर हैं. साथ ही कई राज्यों में पड़ रही गर्मी और लू के डबल अटैक को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि, ”इस साल अप्रैल से जून के बीच भयंकर गर्मी आपका जीना मुहाल करने वाली है.”

ऐसे में घऱ से निकलते समय हीटवेव से बचना बहुत जरूरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को आईएमडी स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन के साथ एक समीक्षा बैठक की थी. जिसके बाद मौसम विभाग ने इस साल भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को जारी की एडवाइजरी

कल आयोजित हुई आईएमडी स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की बैठक में केंद्र ने विभागों से कहा है कि, ”वे केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को एक एडवाइजरी जारी करें. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि, गर्मी शुरु हो चुकी है. मौसम विभाग ने अल-निनो के प्रभाव के चलते हीट वेव की आशंका जताई है, इस साल हीट वेव और थोड़ा ज्यादा तापमान रहने की संभावना है.इसे ध्यान में रखते हुए हमने बैठक की है और सरकार की ओर से राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी करने को कहा है. मेरा सुझाव है कि आप पानी पीते रहे और पानी अपने साथ रहे, अपने आपको हाइड्रेट रखें.”

इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, ”इस साल हीटवेव संभावना अधिक है.” वही मौसम विभाग ने कहा है कि, ”गर्मियों का तापमान सामान्य से अधिक होगा. यह साल चुनावी साल है और गर्मी के कारण लू न चले, इससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन को केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को एक सलाह जारी करने के लिए कहा गया है.”

Also Read: Kashi Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ धाम ने बनाया रिकॉर्ड !

गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सुझाव

इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने गर्मी से बचाव के लिए सुझाव देते हुए कहा है कि, इस समय लोग लोकतंत्र के पर्व चुनाव के प्रचार में जुटे हुए है, ऐसे में जब आप चुनाव प्रचार में करेंगे तो पानी पीते रहिए, खेतों में काम करने वाले किसान हो, मजदूर हो या अन्य कार्य करने वाले लोग हो, उनके लिए मेरा सुझाव है कि वे अपने साथ पानी रखें. समय-समय पर जूस लें, नींबू पानी पिए, मौसमी फल का सेवन करें. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के हिसाब से सावधानी बरतने से लू (हीट स्ट्रोक) से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे विशेषज्ञों ने यह भी राय दी है कि यदि किसी को हीट स्ट्रोक लगे तो तुरंत ही हमारे सबसे नजदीक आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अस्पताल में आप संपर्क कर सकते हैं.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More