राशिफल 31 दिसंबर 2022: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

0

ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.

ज्योतिष विमल जैन के अनुसार…

 

मेष- आज दिन 11/47 बजे तक समय असंतोषजनक, आर्थिक कठिनाइयाँ, शारीरिक कष्ट, आपसी तनाव, शेष समय बेहतर, नवयोजना की पूर्ति, व्यापारिक लाभ ।

वृषभ- आज दिन 11/47 बजे तक दिनमान अनुकूल, अधूरे कार्य पूर्ण, दाम्पत्य जीवन मधुर, अकल्पित लाभ, शेष समय व्यवधानपरक, समस्याओं से चिंतित, विवाद संभव ।

मिथुन- व्यापार में विस्तार की योजना फलीभूति, स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार, स्वजनों से सहयोग, धन संचय में प्रवृत्ति, संतान पक्ष का उत्कर्ष, धार्मिक स्थलों की यात्रा का प्रसंग ।

कर्क- अभीष्ट कार्यों में संतोषजनक सफलता, प्रभावशाली हस्तियों से सम्पर्क, राजनैतिक कार्यों में संलग्नता, राजकीय पक्ष से लाभ, मौज-मस्ती के निमित्त व्यय की अधिकता।

सिंह- आज दिन 11/47 बजे तक समय अव्यवस्थित, कार्यों में अड़चनें, सहयोगियों से विवाद संभव, शत्रु से हानि, शेष समय में पूँजी का प्रतिफल, सद्विचारों का उदय ।

कन्या- आज दिन 11/47 बजे तक ग्रह स्थिति अनुकूल, नवीन योजना का श्रीगणेश, उन्नति का सुयोग, मनोविनोद के अवसर, शेष समय में प्रगति में गतिरोध, समस्या से चिंतित ।

तुला- समझदारी से लिया गया निर्णय व किया गया कार्य हितकर, पारिवारिक कठिनाइयों में कमी, महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्रयत्नशील, मनोरंजन में रुचि, धन लाभ से खुशी ।

वृश्चिक- विचाराधीन योजना का मूर्तरूप में परिणित, धन लाभ का सुअवसर, दाम्पत्य जीवन में संतोष, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, वरिष्ठजनों की सलाह का लाभ, हर्ष भी ।

धनु- आज दिन 11/47 बजे तक समय प्रतिकूल, समस्या से चिंतित, शत्रु सक्रिय, व्यापार में निराशा, शेष समय में स्वास्थ्य सुधार पर, तनाव में कमी, अर्थ पक्ष में सफलता ।

मकर- आज दिन 11/47 बजे तक अनुकूलता, कार्य क्षमता में वृद्धि, योजना साकार, लक्ष्य की प्राप्ति, शेष समय में शंका-कुशंका प्रभावी, जोखिम से हानि, भौतिक सुख में न्यूनता ।

कुम्भ- विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास सार्थक, मनो-विनोद के अवसर सुलभ, मनोरंजन की ओर रुझान ।

मीन- आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, वरिष्ठजनों की सलाह मान्य, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, वाहन सुख की प्राप्ति ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More