वारिस की आस पूरी, दिवंगत सिंगर सिद्धू के घर गूंजी किलकारी
Sidhu Moosewala: पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर आज एक बार फिर किलकारी गूंजी है. सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है. बेटे को जन्म देने की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर दी. उनके पिता ने आज सोशल मीडिया पर नवजात बच्चे के साथ तस्वीर साझा कर इसकी जानकारी दी.
2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या-
बता दें की कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 may 2022 को कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या खुलेआम गोली मारकर कर दी गयी थी. मूसेवाला अपने माता- पिता के अकेली संतान थे. इतना ही नहीं कुछ समय पहले मूसेवाला के चाचा ने उनकी मां के गर्भवती होने की सूचना दी थी.
पोस्ट शेयर कर पिता ने जाहिर की खुशी
बता दें कि मूसेवाला की मां चरण कौर के बेटे को जन्म देने के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने नवजात को गोद में लेकर सोशल मीडिया में फोटो साझा किया. इसके बाद उन्होंने लिखा कि- ‘शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है’ मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था.
बढ़ी मुश्किलें- अब जल बोर्ड मामले में केजरीवाल को समन , ED ने बुलाया
IVF के जरिये की प्रेग्नेंसी प्लान
बता दें कि पहले खबर थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं. बीते दिनों यह खबर आई थी कि IVF की मदद से उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने प्रेग्नेंसी प्लान की है. इकलौते चिराग सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनके माता पिता अकेले पड़ गए थे. इसके बाद उनके पेरेंट्स ने आईवीएफ तकनीक की मदद से घर के वारिस की आस को पूरा किया.