घर का वाई-वाई का रेडिएशन बन सकता है आपकी मौत की वजह, ऐसे करें बचाव

0

radiation of wai-wai : हाईलेवल रेडिऐशन आपके लिए हानिकारक हो सकता है,यह तो आपने सुना ही होगा ।लेकिन क्या आपको मालूम है कि, हाई लेवल के रेडिएशन के संपर्क में आने से गंभीर बीमारी के साथ ही जानलेवा भी साबित हो सकता है । यूं तो हमारा शरीर थोड़ा – थोड़ा रेडिएशन झेलता ही है, लेकिन घर के अंदर लगे वाई-वाई का रेडिएशन हमें अधिक नुकसान कर सकता है। वाई-वाई और कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान हैं जो कुछ ना कुछ मात्रा में रेडिएशन छोड़ते हैं।

ये टेक्नॉलजी बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है तो इसके साइड इफेक्ट्स भी लंबे समय बाद पता चलेंगे। इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए पहले से सचेत होना जरूरी है। इसके लिए हम बचाव के कुछ खास उपाय लेकर आए है, जिससे आप वाई-वाई का रेडिएशन खुद को बचा सकते है ….

ALSO READ: 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी Gadar 2, दर्ज किए ये रिकॉर्ड ..

फोन से बच्चों को रखे दूर

आज के समय में वाई-वाई राउटर्स हर दूसरे घर में मिलता है, हालांकि घर पर वाई-वाई कनेक्शन करते समय इन बातो का ख्याल रखा जाना चाहिए। वाई-वाई कनेक्शन घरवालों की बॉडी से कम से कम 10 से 40 फीट की दूरी पर होना चाहिेए। इसको लेकर वैज्ञानिक की माने तो, उनका कहना है कि, हम रेडिएशन छोड़ने वाली डिवाइसेस से जितना दूर रहेंगे नुकसान उतना कम होता जाएगा। जैसे फोन को भी पास रखकर सोना नुकसान पहुंचा सकता है। जिस कमरे में छोटे बच्चे हों और फोन रखना पड़े तो एरोप्लेन मोड पर रखें।

वाई-वाई का रेडिएशन से 24 घंटे रहता है खतरा

कुछ वैज्ञानिक वाई-वाई का रेडिएशन को खतरनाक मानते है और कुछ वैज्ञानिक इस खतरे के तौर पर नहीं देखते है। लेकिन इससे अलग यदि कोई भी व्यक्ति 24 घंटे इस रेडिएशन के संपर्क में रहता है तो, उसकी सेहत को खतरा हो सकता है। आज के समय में इन डिवाइसेस को एकदम से हटा देना तो संभव नहीं। इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। जैसे कि इनडोर प्लांट्स लगाना।

घर में लगाए पौधे

वाई – वाई रेडिएशन से बचने के लिए पौधो को लगाना शुरू करें, इनमें कैक्टस कई तरह के रेडिएशन अवशोषित कर सकता है। खासतौर पर कंप्यूटर से निकलने वाले। एलोविरा का पौधा भी रेडिएशन के इफेक्ट को कम करता है। इसके अलावा स्नेक प्लांट, एस्पेगस फर्न, स्टोन लोटस फ्लावर जैसे पौधे आसपास लगाना चाहिए।

ALSO READ: IND vs IRE: रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह ! 

इन बातों का रखें ध्यान

इन पौधों को आसपास लगाएं तो साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। रेडिएशन से बचने के लिए मोबाइल, लैपटॉप, माइक्रोवेव वगैरह का इस्तेमाल कम करें। मोबाइल पर बात करनी हो तो इसे बॉडी से दूर रखें। हेड फोन या स्पीकर पर बात करें। कुछ वक्त बिना फोन को पेड़-पौधों और सूरज की रोशनी में जरूर बिताएं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More