होलाष्टक 2020 : ये काम करेंगे तो नहीं आएगा कोई संकट
होलाष्टक होली से पहले के 8 दिनों को कहा जाता है
होलाष्टक 2 मार्च से शुरू हो रहा है। प्राचीन मान्यता के मुताबिक इस अवधि में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक होता है। ऐसे में इस समय मांगलिक कार्य करना अशुभ माना जाता है।
कब से कब तक है होलाष्टक-
होलाष्टक होली से पहले के 8 दिनों को कहा जाता है। इस साल होलाष्टक 02 मार्च से शुरू हो रहा है जोकि 09 मार्च यानी होलिका दहन तक रहेगा।
करें ये काम-
होलाष्टक के 8 दिनों में मांगलिक कार्यों को करना निषेध होता है। लेकिन अगर ये 13 कार्यों को करते हैं तो आप समस्त दोषों से बच सकते हैं।
इस अवधि में अधिक से अधिक भगवत भजन, जप, तप, स्वाध्याय व वैदिक अनुष्ठान करना चाहिए ताकि सारे विघ्न, संतापों और कष्ट का क्षय हो सके।
अगर शरीर में कोई असाध्य रोग हो तो रोगी भगवान शिव का पूजन करें।
लड्डू गोपाल का पूजन कर संतान गोपाल मंत्र जाप या गोपाल सहस्त्र नाम पाठ करवा कर अंत में शुद्ध घी व मिश्री से हवन करें तो शीघ्र संतान प्राप्ति होती है।
कमल गट्टे, साबूदाने की खीर से हवन करें।
यह भी पढ़ें: होली का चमत्कारी चंद्र उपाय, दूर होगी धन की चिंता
यह भी पढ़ें: शुक्र का आज से राशि परिवर्तन : कुछ के लिए बहुत ही अच्छा समय शुरू होने वाला