होली का चमत्कारी चंद्र उपाय, दूर होगी धन की चिंता
होली पर चंद्र उपाय आपकी सारी परेशानियों को दूर करने में मददगार होगा
अगर आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं ने घर कर लिया है तो होली पर चंद्र उपाय आपकी सारी परेशानियों को दूर करने में मददगार होगा। इसके लिए बहुत ही सरल उपाय करने होंगे।
होली की रात में चंद्रोदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, पर खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे और कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ अगरबत्ती या धूप अर्पित करें।
अब दूध को अर्घ्य दें। इसके बाद कोई सफेद प्रसाद तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। अंत में चंद्रमा से आर्थिक संकट दूर कर समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखाना बच्चों में बांट दें।
फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगें कि आर्थिक संकट दूर होंगे और समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: इस बार 15 जनवरी को मनाई जाएगी ‘खिचड़ी’, जानिए इसका महत्व
यह भी पढ़ें: करवा चौथ : निर्जला व्रत, सोलह श्रृंगार, चंद्रमा और सुहाग!